- Advertisement -

#सुल्तानपुर-#पुलिसडायरीसे,#जनपद में हुई #कार्यवाही की #देखेरिपोर्ट।

0 167

प्रेस नोट
जनपद-सुलतानपुर
दिनांक-19.01.2022

लोक व्यवस्था छिन्न-भिन्न करने वाले शातिर/फरार चल रहे अभियुक्तों पर पुलिस महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर ने पचीस हजार रुपये का इनाम घोषित किया व एसपी के निर्देशन में चलाये जा रहे अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक श्री विपुल कुमार श्रीवास्तव व अपर पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी जयसिंहपुर के निकट पर्यवेक्षण में थाना जयसिंहपुर व दोस्तपुर में पंजीकृत-
1.मु0अ0सं0 215/2019 धारा 392/307 भा.द.वि. थाना जयसिंहपुर

- Advertisement -

  1. मु0अ0सं0 570/2019 धारा 2/3 यू.पी.गैंगेस्टर एक्ट थाना जयसिंहपुर
  2. मु0अ0सं0198/2020 धारा 307 भा.द.वि. थाना दोस्तपुर
  3. मु0अ0सं0 199/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना दोस्तपुर
  4. मु0अ0सं0 200/2020 धारा 41/411 भा.द.वि. थाना दोस्तपुर
  5. मु0अ0सं0 69/2021 धारा 307/34 भा.द.वि.थाना जयसिंहपुर
  6. मु0अ0सं0 71/2021 धारा 506/504 भा.द.वि.व 7 सीएलए एक्ट थाना जयसिंहपुर
  7. मु0अ0सं0 101/2021 धारा 506/34 भा.द.वि. 7 सीएलए एक्ट थाना जयसिंहपुर
  8. मु0अ0सं0 103/2021 धारा 504/506 भा.द.वि. थाना जयसिंहपुर
  9. मु0अ0सं0 120/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना जयसिंहपुर
  10. मु0अ0सं0 147/2021 धारा 2/3(1) यू.पी. गैंगेस्टर एक्ट थाना जयसिंहपुर जनपद सुलतानपुर
    से सम्बन्धित 1. अभियुक्त आर्दश पाण्डेय पुत्र ओमप्रकाश पाण्डेय नि0ग्राम मैधन थाना जयसिंहपुर जनपद सुलतानपुर जो कि वर्तमान समय में फरार चल रहा है।

अवगत कराना है कि दिनांक 13/01/2022 को लगभग 7:00 से 7:15 के बीच थाना जयसिंहपुर क्षेत्रार्न्तगत में हरिराम यादव पुत्र परशुराम यादव निवासी अर्जुनपुर गंगापुर जो केनरा बैंक का BC था, बगिया चौराहे से अपने घर बिरसिंहपुर रोड होते हुए जा रहा था। बगिया चौराहे से कुछ आगे बढ़ने पर बिरसिंहपुर रोड पर स्थित पेट्रोल पंप से हरिराम यादव ने 76000 ₹ मैनेजर से गूगल पे कर के लिया और उसके पास पहले से केनरा बैंक से लगभग 35-40 हजार ₹ था। पेट्रोल पंप से लगभग 700 मीटर आगे बढ़ने पर बिरसिंहपुर रोड पर पीछे से बाइक पर तीन सवार आए और लाठी से उसके सिर पर वार किए। लाठी के वार से हरिराम घायल हो गया और उसका सारा पैसा अज्ञात बाइक सवार 3 व्यक्ति लगभग रुपया एक लाख दस हज़ार छीन कर भाग गए। जिसके सम्बन्ध में थाना जयसिंहपुर में मु0अ0सं0 16/2022 धारा 394 भा.द.वि. पंजीकृत कराया गया। अभियुक्तो के इस दुस्साहसिक कृत्य से आम जनमानस मे भय एवं आतंक का माहौल ब्याप्त हो गया । लोगों ने अपने घरों के दरवाजा डर के कारण बंद कर लिए ,जन सामान्य अत्यंत अस्त-व्यस्त हो गया । इस दुस्साहसिक घटना में लोग डरे सहमे थे ,जिससे कानून एवं शान्ति व्यवस्था छिन्न-भिन्न हो गई थी । तथा लोक व्यवस्था प्रतिकूलत: प्रभावित हुई।

मौके पर शांति व्यवस्था बहाल करने हेतु एवं घटना में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद-सुलतानपुर द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी जयसिंहपुर महोदय तथा प्रभारी निरीक्षक जयसिंहपुर के नेतृत्व मे एक सशक्त पुलिस टीम गठित की गई। काफी प्रयासो के उपरान्त गिरफ्तारी न होने की दशा मे पुलिस महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा प्रत्येक अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु 25000 रुपये का इनाम घोषित किया गया।

मीडिया सेल
सुलतानपुर पुलिस
[ आज दिनांक 19/01/2021 को पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर डॉ0 विपिन कुमार मिश्र तथा जिलाधिकारी सुलतानपुर रवीश गुप्ता द्वारा क्षत्रिय भवन, महात्मा गांधी इण्टर कालेज में TET परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के सम्बन्ध में मींटिग की गयी। पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा बताया गया कि जनपद में आयोजित होने वाली TET परीक्षा को शुचितापूर्ण, नकल विहीन, निष्पक्षता व शान्तिपूर्ण रूप से सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन कटिबध्द है। और इसके लिए सभी आवश्यक तैयारी व व्यवस्थाये परीक्षा से पहले ही पूर्ण कर ली जाये। परीक्षा को सुव्यवस्थित और सुचारू रूप से सम्पन्न कराने में सबसे अहम भूमिका व्यवस्थापको की होती है। परीक्षा केन्द्र में पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था के साथ कक्ष निरीक्षक पैनी निगरानी में सर्तकता से परीक्षा को सम्पन्न कराये। परीक्षा केन्द्रो में किसी प्रकार का कोई यान्त्रिक उपकरण नही रखेगें यह पूरी तरह से सुनिश्चित किया जाये। उ0प्र0 TET परीक्षा को नकल विहीन बनाने में जिला प्रशासन पूर्ण रूप से सहयोग करेगा।

*मीडिया सेल*

सुलतानपुर पुलिस
आज दिनांक 19/01/2022 को पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर डॉ0 विपिन कुमार मिश्र तथा जिलाधिकारी सुलतानपुर रवीश गुप्ता द्वारा विभिन्न परीक्षा केन्द्रो 1. केश कुमारी राजकीय बालिका इण्टर कालेज सुलतानपुर 2. मधुसूदन विद्यालय इण्टर कालेज सुलतानपुर का भ्रमण कर उ0प्र0 शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET परीक्षा) को शुचितापूर्ण, नकल विहीन, निष्पक्षता व शान्तिपूर्ण कराने हेतु आवश्यक संसाधनो व व्यवस्थाओ का निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये

मीडिया सेल
सुलतानपुर पुलिस
[1/19, 16:29] Pro Sel Sultanpur: आगामी विधान सभा चुनाव के दृष्टिगत आज दिनांक 19/01/2022 को पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक महोदय सुलतानपुर डॉ0 विपिन कुमार मिश्र तथा जिलाधिकारी महोदय सुलतानपुर श्री रवीश गुप्ता द्वारा थाना को0नगर क्षेत्रार्न्तगत 1. परिषदीय इंग्लिश मीडियम मॉडल प्राइमरी स्कूल 2. मॉडल अपर प्राइमरी स्कूल पांचोपीरन सुलतानपुर पोलिंग बूथो का निरीक्षण किया गया । महोदय द्वारा ग्रामीणो एंव जनता के लोगो को सीविजिल एप्प व वोटर आईडी के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी तथा स्वतन्त्र निष्पक्षता से मतदान करने, चुनाव के दौरान सांवधानी बरतने, कानून की बात कही गयी। परेशानी होने पर सूचना दें, समस्या का समाधान किया जाएगा तथा आदर्श आचार संहिता के आदेशों का पालन करने के लिए बताया गया। कोरोना से बचाव के लिए स्वास्थ्य सुरक्षा चक्र के तहत मास्क का उपयोग, एक दूसरे से उचित शारीरिक दूरी बनाकर रखने, अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलने का संकल्प लें तथा सभी से अपील की गई कि कोरोना का दोनों टीका सभी अवश्य लगवाए, सावधानी ही बचाव का सशक्त माध्यम बनेगा।

*मीडिया सेल*

सुलतानपुर पुलिस
[ प्रेस-नोट संख्या-016
जनपद-सुलतानपुर
दिनांक-19.01.2022

श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर डॉ0 विपिन कुमार मिश्र द्वारा अपराध अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में वांछित/वारण्टी अभियुक्तो के विरुद्ध की गयी कार्यवाही-

थाना धम्मौर
थाना धम्मौर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 12/22 धारा 8/20 NDPS ACT से सम्बन्धित अभियुक्त राजेश सिंह उर्फ चच्चू पुत्र शीतला प्रसाद सिंह नि0 धम्मौर थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर के कब्जे से 1100 ग्राम अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया ।

थाना कादीपुर
थाना कादीपुर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 20/22 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त राजबलि यादव पुत्र स्व0 राम आनन्द यादव निवासी खालिसपुर मुबारकपुर थाना कादीपुर जनपद सुलतानपुर को 600 ग्राम अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया।

थाना कूरेभार
थाना कूरेभार पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 395/21 धारा 363,366,504,376 भा0द0वि0 व 5/6 पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त अभय प्रताप मिश्रा उर्फ उज्जवल सुत उदय भास्कर मिश्रा नि0 ग्राम सिटकहिया पोस्ट प्रतापपुर जनपद सुलतानपुर को गिरफ्तार गया।

- Advertisement -

151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना कादीपुर से 03, थाना कुडवार से 02, थाना अखण्डनगर से 03, थाना जयसिंहपुर से 02, थाना मोतिगरपुर से 03, थाना दोस्तपुर से 05, थाना चाँदा से 04, कुल 22 व्यक्तियों का शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार किया गया।
[: प्रेस-नोट संख्या-016
जनपद-सुलतानपुर
दिनांक-19.01.2022

थाना कुड़वार पुलिस टीम द्वारा 04नफर शातिर चोर अभियुक्तो को चोरी की 40 बोरी धान व 02 अदद चार पहिया वाहन के साथ किया गिरफ्तार

पुलिस उपमहानिरीक्षक/ पुलिस अधीक्षक जनपद सुलतानपुर के दिशा निर्देशन मे व अपर पुलिस अधीक्षक के मार्ग दर्शन व क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व मे आज दिनांक 19.01.2022 को थाना कुड़वार पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 26/22 धारा 379 भा0द0वि0 से संबन्धित वांछित अभियक्तगण 1. पवन कुमार मिश्रा पुत्र राम कुबेर मिश्रा निवासी ग्राम शिवदयाल मिश्र का पुरवा गंजेहड़ी थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर 2. शिवम श्रीवास्तव पुत्र सुरेन्द्र श्रीवास्तव निवासी ग्राम चुनहा करौंदिया थाना कोतवाली नगर जनपद सुलतानपुर 3. राहुल बरनवाल पुत्र जयकुमार बरनवाल निवासी ग्राम भदहरा थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर 4. कल्लू गुप्ता पुत्र वंशीलाल गुप्ता निवासी ग्राम भदहरा थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर को भदहरा चौराहे के पास से गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्तगण की निशादेही पर 40 बोरी चोरी का धान बरामद किया गया । चोरी में प्रयुक्त एक अदद पिकप नं0 UP 44 AT 2580 व एक अदद होण्डा सिटी कार नं0 DL 7 KC 4614 बरामद हुई । जिसके आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 411/413 भा0द0वि0 की बढ़ोतरी कर मा0न्यायालय भेजा गया ।

अभियुक्तगण के नाम

  1. पवन कुमार मिश्रा पुत्र राम कुबेर मिश्रा निवासी ग्राम शिवदयाल मिश्र का पुरवा गंजेहड़ी थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर
  2. शिवम श्रीवास्तव पुत्र सुरेन्द्र श्रीवास्तव निवासी ग्राम चुनहा करौंदिया थाना कोतवाली नगर जनपद सुलतानपुर
  3. राहुल बरनवाल पुत्र जयकुमार बरनवाल निवासी ग्राम भदहरा थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर
  4. कल्लू गुप्ता पुत्र वंशीलाल गुप्ता निवासी ग्राम भदहरा थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर

गिरफ्तारी का स्थान व समय –भदहरा चौराहे के पास थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर समय करीब 12.35 बजे ।

बरामदगी – 1. 40 बोरी चोरी का धान
2. एक अदद पिकअप नं0 UP 44 AT 2580
3. एक अदद होण्डा सिटी कार नं0 DL 7 KC 4614

गिरफ्तारी करने वाली टीम :- 1. उ0नि0 चुन्नू लाल
2. हे0का0 मो0 शहंशाह
3. का0 पवन यादव
4. का0 अजातशत्रु पाण्डेय

#सुल्तानपुर-#अव्यवस्था का छाया है #अंधेरा,#खस्ताहाल हुआ है #कूरेभार का #रैनबसेरा।देखे #पोलखिलती #वीडियोरिपोर्ट।

अपडेट ख़बरों के लिए kdnews12 यूट्यूब चैनल करें सब्सक्राइब।


#सुल्तानपुर-#अव्यवस्था का #अंधेरा,#खस्ताहाल #कूरेभार का #रैनबसेरा।देखे #जबरदस्तरिपोर्ट।

Leave A Reply

Your email address will not be published.