- Advertisement -

#सुल्तानपुर-#पुलिसडायरीसे,#जनपद में हुई #कार्यवाही की #देखेरिपोर्ट।

0 182

151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना अखण्डनगर से 07, थाना चांदा से 03, थाना करौंदीकला से 01, थाना कुड़वार से 04 कुल 15 व्यक्तियों का शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार किया गया।
[: प्रेस-नोट संख्या-017
जनपद-सुलतानपुर
दिनांक-20.01.2022

थाना कुड़वार पुलिस द्वारा 01 नफर शातिर गो तस्कर को 25 किलो0 गोमांस व मो0साइकिल के साथ किया गिरफ्तार

- Advertisement -

पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक जनपद सुलतानपुर के दिशा निर्देश मे व अपर पुलिस अधीक्षक के मार्ग दर्शन व क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व मे अपराध एवं अपराधियो की गिरफ्तारी की परिपेक्ष्य में थाना कुड़वार की पुलिस टीम द्वारा एक नफर अभियुक्त मो0 हमजा पुत्र मो0 मशरूर निवासी ग्राम मनियापुर कुरैशी मोहल्ला थाना बन्धुआकला जनपद सुलतानपुर उम्र 23 वर्ष को वहद नहर से 100 मीटर पहले ग्राम प्रतापपुर थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर के पास से समय 14.05 बजे गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के कब्जे से 25 kg अवैध गोमांस व एक अदद मो0साइकिल बरामद हुई । मोटर साइकिल उपरोक्त को अन्तर्गत धारा 207 MV ACT में सीज किया गया । बरामद गौ मांस के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 029/22 धारा 3/5A/8 गोवध निवारण अधिनियम पंजीकृत किया गया । अभियुक्त के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है।

नाम पता अभियुक्त – मो0 हमजा पुत्र मो0 मशरूर निवासी ग्राम मनियापुर कुरैशी मोहल्ला थाना बन्धुआकला जनपद सुलतानपुर

गिरफ्तारी का स्थान – ग्राम वहद नहर से 100 मीटर पहले ग्राम प्रतापपुर थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर ।

बरामदगी – 25 kg अवैध गोमांस ।

गिरफ्तारी करने वाली टीम :- 1. उ0नि0 चन्द्रभान सिंह
2. का0 प्रदीप चौधरी
3.का0 सुधीर कुमार
[ प्रेसनोट
जनपद-सुलतानपुर

- Advertisement -

आगामी विधानसभा निर्वाचन-2022 को शांतिपूर्ण एवं सकुशल संपन्न कराये जाने के दृष्टिगत आज दिनांक 20.01.2022 को पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर डॉ0 विपिन कुमार मिश्र के निर्देशन में प्र0नि0 अखण्डनगर/ थानाध्यक्ष बल्दीराय मय पुलिस टीम एवं पैरामिलिट्री फोर्स के साथ अपने-अपने थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च/एरियो डोमिनेशन किया गया। फ्लैग मार्च कर आम जनमानस में सुरक्षा का एहसास कराया गया एवं शांतिपूर्ण वातावरण में कोविड-19 गाइडलाइंस का पालन करते हुए सकुशल चुनाव संपन्न कराने का संदेश दिया गया।

 *मीडिया सेल*

सुलतानपुर पुलिस

#सुल्तानपुर-#चुनाव2022,#Kdnews12 के #चर्चितशो #हालक्याहैदिलोंका —में जब #गांव के #किसान ने कहा कि #बाबायोगी ने अकायमान सुगरा और लीलगाह छोड़ देहे आहय,तो खड़े लोगों की क्या थी राय, देखे #वीडियोरिपोर्ट।

अपडेट खबरो के लिए kdnews12 यूट्यूब चैनल करें सब्सक्राइब।


#चर्चितशो में जब #किसान ने कहा कि बाबा अकायमान सुगरा और लीलगाह छोड़ देहे आहय,तो खड़े लोगों ने—- देखे रिपोर्ट, स्थान #विधानसभा189 के #बरौसा

Leave A Reply

Your email address will not be published.