- Advertisement -

#सुल्तानपुर-#पुलिसडायरीसे,#जनपद में हुई #कार्यवाही की देखे #विस्तृतरिपोर्ट।

0 250

आज दिनांक 23.01.2022 को पुलिस उपमहानिरीक्षक / पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर डा0 विपिन कुमार मिश्र व जिलाधिकारी रवीश गुप्ता द्वारा जनपद सुल्तानपुर में हो रहे टीईटी परीक्षा केन्द्रों राजकीय इंटर कॉलेज, केश कुमारी बालिका इंटर कॉलेज, महाराणा प्रताप पी.जी. कॉलेज, सुल्तानपुर आदि का निरीक्षण कर शांति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था के दृष्टिगत भ्रमण किया गया । इस दौरान परीक्षा केन्द्र के आसपास संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग करने व सुरक्षा व्यवस्था हेतु ड्यूटी में लगे पुलिस बल को आवश्यक आदेश निर्देश दिए गए।

मीडिया सेल
सुल्तानपुर पुलिस
[ प्रेस-नोट संख्या-20
जनपद-सुलतानपुर दिनांक-23.01.2022

- Advertisement -

थाना को0नगर पुलिस द्वारा एटीएम बदलकर पैसे निकालने व चोरी करने वाले 02 शातिर चोर अभियुक्तों को अवैध असलहा के साथ किया गिरफ्तार

पुलिस उपमहानिरीक्षक /पुलिस अधीक्षक जनपद सुलतानपुर के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश व क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना को0नगर पुलिस द्वारा सतर्कता से लॉकडाउन का पालन कराने व अपराध व अपराधियो की रोकथाम में मामूर होकर चेकिंग करते हुये दरियापुर पुल के पास से अभियुक्तों 1. सूरज कश्यप उर्फ तांत्रिक पुत्र रोशनलाल निवासी भीमी थाना अमेठी जनपद अमेठी उम्र लगभग 25 वर्ष 2. एच.एस. 78ए मनीष यादव पुत्र कालिका प्रसाद यादव नि0 भावापुर गुडुरी थाना पीपरपुर जनपद अमेठी को गिरफ्तार कर, अभियुक्तों के कब्जे से 02 अदद देशी तमंचा .12 बोर, दो अदद जिंदा कारतूस .12 बोर, दो अदद मोटर साईकिल व रूपये 35000/- (पैतीस हजार नगद), तीन अदद ATM कार्ड व दो जोडी जूते व एक जोडी चप्पल बरामद कर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 65/2022 व 66/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम 1. सूरज कश्यप उर्फ तांत्रिक, 2.मनीष यादव पंजीकृत कर अभियुक्तगणों को मा0न्यायालय भेजा गया ।

आपराधिक इतिहास अभि0 – सूरज कश्यप उर्फ तांत्रिक पुत्र रोशनलाल निवासी भीमी थाना अमेठी जनपद अमेठी उम्र लगभग 25 वर्ष –

  1. मु0अ0सं0 0056/2019 धारा 379/120बी/411 भा0द0वि0 थाना जी0आर0पी0 बांदा
  2. मु0अ0सं0 481/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली देहात जनपद सुलतानपुर
  3. मु0अ0सं0 442/20 धारा 392/411 भा0द0वि0 थाना कोतवाली देहात जनपद सुलातनपुर
  4. मु0अ0सं0 478/20 धारा 307 भा0द0वि0 थाना कोतवाली देहातजनपद सुलातनपुर
  5. मु0अ0सं0 479/20 धारा 147/148/149/307/302/504/506/120बी भा0द0वि0 7 सीएलए एक्ट थाना गोसाईगजं जनपद सुलतानपुर
  6. मु0अ0सं0 551/21 धारा 419/420 भा0द0वि0 थाना लम्भुआ जनपद सुलतानपुर
  7. मु0अ0सं0 547/21 धारा 379/420 भा0द0वि0 थाना कोतवाली देहात जनपद सुलतानपुर
  8. मु0अ0सं0 006/2022 धारा 419/420/417/411/406 भा0द0वि0 थाना कोतवाली नगर जनपद सुलतानपुर
  9. मु0अ0सं0 0058/2022 धारा 419/420/417/411 भा0द0वि0 थाना कोतवाली नगर जनपद सुलतानपुर
  10. मु0अ0सं0 65/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली नगर जनपद सुलतानपुर

आपराधिक इतिहास एच एस 78ए अभि0– मनीष यादव पुत्र कालिका प्रसाद यादव नि0 भावापुर गुडुरी थाना पीपरपुर जनपद अमेठी

  1. मु0अ0सं0 315/2019 धारा 323/506/308/386 भा0द0वि0 थाना पीपरपुर जनपद अमेठी
  2. मु0अ0सं0 335/2019 धारा 8/21एनडीपीएस एक्ट थाना पीपरपुर जनपद अमेठी
  3. मु0अ0सं0 0051/20 धारा 354/323/506 भा0द0वि0 थाना पीपरपुर जनपद अमेठी
  4. मु0अ0सं0 121/2020 धारा 147/148/323/504/506 भा0द0वि0 थाना पीपरपुर जनपद अमेठी
  5. मु0अ0सं0 0090/2021 धारा 147/323/504 भा0द0वि0 व 3(1)द,ध,3(2)5क SC/ST ACT थाना पीपरपुर जनपद अमेठी
  6. मु0अ0सं0 114/2021 धारा 323/354/325/506 भा0द0वि0 थाना पीपरपुर जनपद अमेठी
  7. मु0अ0सं0 551/21 धारा 419/420 भा0द0वि0 थाना लम्भुआ जनपद सुलतानपुर
  8. मु0अ0सं0 547/21 धारा 379/420 भा0द0वि0 थाना कोतवाली देहात जनपद सुलतानपुर
  9. मु0अ0सं0 006/2022 धारा 419/420/417/411/406 भा0द0वि0 थाना कोतवाली नगर जनपद सुलतानपुर
  10. मु0अ0सं0 0058/2022 धारा 419/420/417/411 भा0द0वि0 थाना कोतवाली नगर जनपद सुलतानपुर
  11. मु0अ0सं0 66/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली नगर जनपद सुलतानपुर

बरामदगी

- Advertisement -

  1. दो अदद देशी तमंचा 12 बोर दो अदद जिंदा कारतूस 12 बोर
  2. दो अदद मोटर साईकिल
  3. 35000/- (पैतीस हजार नगद),
    1. तीन अदद ATM कार्ड
    2. दो जोडी जूते व एक जोडी चप्पल ।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीमः

  1. उ0नि0 रामकिशोर रावत
  2. उ0नि0 उपेन्द्र प्रताप सिंह
  3. उ0नि0 आनन्द प्रकाश श्रीवास्तव
  4. उ0नि0 मुकेश कुमार
  5. का0 बृजेश यादव
  6. का0 पंकज पाल
  7. का0 अमित कुमार
  8. का0 अतुल कुमार

151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना करौदीकला से 02, थाना लम्भुआ से 01, थाना चाँदा से 02, थाना को0नगर से 01, थाना हलियापुर से 01, थाना मोतिगरपुर से 01 कुल 08 व्यक्तियों का शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार किया गया।

#सुल्तानपुर-#चुनाव2022,#विधानसभा189, #मुसहरनचना #ग्रामपंचायत के #गांवसेमरा में #मुस्लिमों ने #Kdnews12 चैनल के #हालक्याहैदिलोका.. #चर्चितशो में खुल कर रखी राय,#देखेवीडियो रिपोर्ट।

अपडेट ख़बरों के लिए kdnews12 यूट्यूब चैनल करें सब्सक्राइब।


#चुनाव2022,#विधानसभा189, #मुसहरनचना #ग्रामपंचायत के #गांवसेमरा में #मुस्लिमों ने चैनल के #हालक्याहैदिलोका.. #चर्चितशो में खुल कर रखी राय

Leave A Reply

Your email address will not be published.