- Advertisement -

#सुल्तानपुर-#बसपा छोड़ #सपा में हुए #शामिल

0 213

सुल्तानपुर : समाजवादी पार्टी कार्यालय पर जिला अध्यक्ष पृथ्वीपाल यादव के नेतृत्व में राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी पार्टी माननीय अखिलेश यादव के नीतियों नीतियों में आस्था व विश्वास रखते हुए राम नवल कोरी पूर्व प्रत्याशी जिला पंचायत के सहयोग से सोनू कोरी प्रधान नर्सडा बल्दीराय आदित्य शर्मा विजय प्रताप कोरी कुलदीप कोरी अनिल कुमार कनौजिया दिलीप मिश्रा अतुल कुमार आदि लोग अपने साथियों सहित बहुजन समाज पार्टी छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हुए
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉक्टर मोहम्मद मोहित खान को प्रदेश सचिव अल्पसंख्यक सभा बनाए जाने पर पार्टी कार्यालय में स्वागत अभिनंदन किया गया
इस अवसर पर आलोक यादव सुदामा यादव जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र मौर्य डॉ उदय नाथ यादव तेजिंदर सिंह बग्गा मोहम्मद हाजी हारून जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा नगर अध्यक्ष राजू चौधरी सुमेर सिंह भारती जिला अध्यक्ष अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ विनोद गौतम प्रमोद कुमार गुप्ता व्यापार सभा नगर अध्यक्ष दान बहादुर यादव मोहम्मद अफजल जसराज यादव उमाशंकर यादव सुनील सतनारायण रावत अली मेहंदी खान 188 विधानसभा अध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा शैलेंद्र यादव आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

- Advertisement -

#सुल्तानपुर-#चुनाव2022,#Kdnews12 के #चर्चितशो #हालक्याहैदिलोंका —में जब #गांव के #किसान ने कहा कि #बाबायोगी ने अकायमान सुगरा और लीलगाह छोड़ देहे आहय,तो खड़े लोगों की क्या थी राय, देखे #वीडियोरिपोर्ट।

- Advertisement -

अपडेट खबरो के लिए kdnews12 यूट्यूब चैनल करें सब्सक्राइब।


#चर्चितशो में जब #किसान ने कहा कि बाबा अकायमान सुगरा और लीलगाह छोड़ देहे आहय,तो खड़े लोगों ने—- देखे रिपोर्ट, स्थान #विधानसभा189 के #बरौसा

Leave A Reply

Your email address will not be published.