- Advertisement -

#सुल्तानपुर-#समाजसेवी सौरभ मिश्रा ने #एकता मोदनवाल को किया #सम्मानित।

0 307

हमारा संविधान विश्‍व का सबसे बड़ा संविधान माना जाता है सौरभ मिश्र समाजसेवी सुल्तानपुर जनपद में स्थित कटका खानपुर में मौजूद कैरियर कोचिंग सेंटर में बड़ी धूमधाम के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया जहां लोगों ने इस पर्व पर अपनी बात रखी कार्यक्रम के अंदर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित समाजसेवी सौरभ मिश्रा व एकता मोदनवाल राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के प्रशिक्षण के लिए जाएगी मौजूद रहे । इस मौके पर उपस्थित कोचिंग के अध्यपक मित्रसेन व बाबुल यादव ने कहा कि गणतंत्र का अर्थ है, जनता के लिए जनता द्वारा शासन। 26 जनवरी 1950 को हमारा देश गणतांत्रिक देश के रूप में सामने आया। इसी दिन भारत का संविधान भी लागू किया गया। साल 1929 को राष्ट्र को स्वतंत्र बनाने के लिए भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अधिवेशन पं. जवाहर लाल नेहरू की अध्यक्षता में हुआ था। इसमें यह घोषणा हुई थी कि अगर 26 जनवरी 1930 तक अंग्रेज सरकार भारत को उपनिवेश का पद नहीं प्रदान करेगी तो भारत अपने को पूर्ण स्वतंत्र कर देगा और ऐसा ही हुआ अंग्रेज सरकार ने जब कुछ नहीं किया तब कांग्रेस ने भारत को पूर्ण स्वतंत्रता के निश्चय की घोषणा की। इस मौके पर उपस्थित समाजसेवी सौरभ मिश्रा ने कहा कि 26 जनवरी के दिन ही हमारे देश में संविधान लागू हुआ था, जिसके उपलक्ष्य में हर साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है। एक स्वतंत्र गणराज्य बनने के लिए भारतीय संविधान सभा द्वारा 26 नवंबर 1949 को संविधान अपनाया गया था, लेकिन इसे 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया था। डॉ. भीमराव अंबेडकर ने संविधान को दो साल, 11 महीने और 18 दिनों में तैयार कर राष्ट्र को समर्पित किया था। हमारा संविधान विश्‍व का सबसे बड़ा संविधान माना जाता है। कार्यक्रम मुख्यरूप से उपस्थित एकता मोदनवाल को सम्मानित किया गया । इस मौके पर उपस्थित मुख्य भूमिका निभा रहे कटका क्लब के सदस्य सोनू यादव , मोनू यादव , शुभम मिश्रा , सुधीर यादव , तुसार वर्मा , व अन्य लोग उपस्थित रहे ।

- Advertisement -

(#गणतंत्रदिवस)
ऐ मेरे वतन के लोगो जरा याद करो कुर्बानी 1962 की जंग में#परमबीरचक्रविजेता #वीरअब्दुलहमीद के साथ उनके #ड्राइबर ने कैसे लड़ी लड़ाई।सुने उन्हीं की #जुबानी। https://kdnewslive.in/?p=35265

अपडेट खबर व चर्चित कार्यक्रम हाल क्या है दिलों का..(चुनावी चर्चा) देखने के लिए अभी kdnews12 यूट्यूब चैनल करें सब्सक्राइब।

- Advertisement -


#भारतपाक के #जंग की #कहानी। सुने वीरअब्दुलहमीद के #ड्राइवर की जुबानी (#इंटब्यू) #सुल्तानपुर।

#सुल्तानपुर-#चुनाव2022,#हालक्याहैदिलोका.. #चर्चितशो ,स्थान #विधानसभा189,#स्टेशनरोड़ #कूरेभार,लोंगो ने रखी अपनी राय।

अपडेट ख़बरों के लिए kdnews12 यूट्यूब चैनल करें सब्सक्राइब।


#Kdnews12 #विधानसभाचुनाव2022,#हालक्याहैदिलोका.. #चर्चितशो ,स्थान #विधानसभा189,#स्टेशनरोड़ #कूरेभार।

Leave A Reply

Your email address will not be published.