- Advertisement -

#सुल्तानपुर-#सीडीओअतुलवत्स की #उपस्थिति में #आनलाइनरोजगारसंगम #ऋणवितरणमेले का हुआ #आयोजन।

0 198

वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से आनलाइन रोजगार संगम ऋण वितरण मेले का हुआ आयोजन।

- Advertisement -

  सुलतानपुर 06 जनवरी/आनलाइन रोजगार संगम योजनान्तर्गत मुख्यमंत्री, उ0प्र0 द्वारा प्रदेश के 506995 उद्यमी लाभार्थियों को रू0 4314 करोड़ का ऋण वितरित किया गया। इसी के साथ विश्वकर्मा श्रम सम्मान तथा ओ0डी0ओ0पी0 के प्रशिक्षित लाभार्थियों को टूल किट वितरित किया गया। मुख्यमंत्री द्वारा सिद्धार्थ नगर, मुरादाबाद, वाराणसी, गोरखपुर, कानपुर देहात, मथुरा एवं सहारनपुर के उद्यमियों से आॅनलाइन संवाद करते हुए उद्योग स्थापना एवं मार्केटिंग के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर उन्होंने एक सर्वे रिपोर्ट का विमोचन किया, जिसमें 05 वर्षों में स्थापित उद्योगों को एवं उनमें प्राप्त रोजगारों काा नाम सहित विवरण दिया गया। 
तद्क्रम मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स उपस्थिति में विकास भवन स्थित एनआईसी कक्ष में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवास्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद, वित्त पोषण योजना, मुद्रा योजनान्तर्गत 05 लाभार्थियों को कुल रू0 76 लाख का ऋण वितरित किया गया तथा विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना एवं एक जनपद एक उत्पाद प्रशिक्षण एवं टूल किट के प्रशिक्षित लाभार्थियों को टूल किट वितरित किया गया। 

इस अवसर पर अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद बबिता जायसवाल, प्रदेश व्यापार मण्डल के अध्यक्ष एवं लघु उद्योग भारती के संयोजक रवीन्द्र कुमार त्रिपाठी, लघु उद्योग प्रकोष्ठ के सदस्य संतोष दूबे, उपायुक्त उद्योग अनूप कुमार श्रीवास्तव, अग्रणी जिला प्रबन्धक बैंक आफ बड़ौदा आर0पी0 अरोड़ा सहित योजनाओं के लाभार्थी उपस्थित रहे।

जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.