- Advertisement -

#सुल्तानपुर-#बाहुबली #पूर्वविधायकचंद्रभद्रसिंह सोनू के #असलहे पर #पुलिस की बड़ी #कार्यवाही,#फोर्स पहुँची #आवास।

0 834

सुल्तानपुर जनपद में चुनावी माहौल पर बड़ी खबर आ रही है मयांग के चर्चित पूर्व विधायक चंद्रभद्र सिंह का शस्त्र लाइसेंस डीएम ने निरस्त किया औऱ शनिवार को शाम को आवास पर नोटिस गई।
जिला मजिस्ट्रेट रवीश गुप्ता सुलतानपुर द्वारा पूर्व विधायक चन्द्रभद्र सिंह उर्फ सोनू सिंह द्वारा शस्त्र का दुरुपयोग एवं शस्त्र लाइसेन्स का उल्लंघन करने के बावत वर्ष 2007 में शस्त्र लाइसेन्स निरस्त करते हुए लाइसेन्सी असलहे एसबीबीएल 12 बोर, .315 बोर रायफल को जमा करने हेतु आदेशित किया गया था। उक्त आदेश पर पूर्व विधायक चन्द्रभद्र सिंह उर्फ सोनू सिंह द्वारा कोई अमल नही किया गया ।

- Advertisement -


सुल्तानपुर-चुनाव की सरगर्मी बढ़ते ही पूर्व विधायक सोनू सिंह की बड़ी मुश्किलें, देखे रिपोर्ट।


सुल्तानपुर-चर्चित पूर्व विधायकचंद्रभद्रसिंह सोनू के असलहे पर हुई बड़ी कार्यवाही, फोर्स पहुँची आवास।

- Advertisement -

जिलाधिकारी सुलतानपुर द्वारा चन्द्रभद्र उर्फ सोनू सिंह के पास लाइसेन्सी असलहे एसबीबीएल 12 बोर, .315 बोर रायफल को जमा कराने हेतु आदेशित किया गया । जिसके अनुपालन में आज दिनांक 30जनवरी को थानाध्यक्ष धनपतगंज मनोज शर्मा द्वारा उक्त आदेश की नोटिस की प्रति उनके पैतृक आवास पर चस्पा किया गया। चन्द्रभद्र सिंह उर्फ सोनू सिंह द्वारा शस्त्र का दुरुपयोग किया गया था, जिसके सम्बन्ध में शस्त्र निरस्तीकरण की कार्यवाही की गई। इस पूरे मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक विपुल कुमार श्रीवास्तव ने मीडिया को जानकारी दी।

इस खबर को भी पढ़े।

#सुल्तानपुर,#विधानसभाचुनाव2022,#Kdnews12,#हालक्याहैदिलोका.. #चर्चितशो ,स्थान- #दियराचौराहा #विधानसभा189।

अपडेट ख़बरों के लिए kdnews12 यूट्यूब चैनल करें सब्सक्राइब।


#सुल्तानपुर,#विधानसभाचुनाव2022,#Kdnews12,#हालक्याहैदिलोका.. #चर्चितशो ,स्थान- #दियराचौराहा #विधानसभा189।

Leave A Reply

Your email address will not be published.