- Advertisement -

#सुल्तानपुर-सुबह खेत में #बरसीमकाटने गया #युवकहुआगायब, #परिजन बता रहे हैं #अपहरण,#पुलिस ने #लिखीगुमसुदगी।

0 320

सुल्तानपुर-सुबह खेत में बरसीम काटने गया युवक हुआ गुम, पुलिस तीन लोगों से कर रही हैं पूछताछ।

खबर सुलतानपुर जनपक से है जहां 30 जनवरी की सुबह खेत मे गया एक युवक गायब है। परिजन इसे अपहरण बता रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर लिया है साथ ही शक के आधार पर कुछ लोगों को पुलिस पकड़ कर पूंछतांछ कर रही है।

- Advertisement -

सूरज के पिता रामचंद्र यादव की माने तो दोपहर करीब ढाई बजे उनके पास सूरज का फोन आया। जिसमें सूरज ने बताया कि गांव के ही रहने वाले मनंगी, राकेश और दिनेश जुर्फ़ दिन्नू ने उसकी जमकर पिटाई की है और उसे अंधेरे स्थान पर रखा गया है।


सुल्तानपुर-सुबह खेत में बरसीम काटने गया युवक हुआ गुम, पुलिस तीन लोगों से कर रही हैं पूछताछ।

दरअसल ये मामला है बल्दीराय थानाक्षेत्र के पूरे उचवा भवानी शिवपुर गांव का। इसी गांव का रहने 18 वर्षीय सूरज यादव रविवार की सुबह पशुओं का चारा लाने के लिये खेत पर गया हुआ था। लेकिन दोपहर तक वापस नही लौटा। जिसके बाद परिजनों ने खोजबीन शुरू की। लेकिन कुछ पता न चल सका।

- Advertisement -

सूरज के पिता रामचंद्र यादव की माने तो दोपहर करीब ढाई बजे उनके पास सूरज का फोन आया। जिसमें सूरज ने बताया कि गांव के ही रहने वाले मनंगी, राकेश और दिनेश जुर्फ़ दिन्नू ने उसकी जमकर पिटाई की है और उसे अंधेरे स्थान पर रखा गया है। इसके बाद सूरज के पिता ने पुलिस को सूचना दी। देर शाम परिजनों ने मनंगी को पकड़ भी लिया और पुलिस के पास ले गए। लेकिन सूरज का कुछ पता न चल सका। फिलहाल बल्दीराय पुलिस ने पीड़ित परिजनों की तहरीर पर गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही मनंगी, राकेश और दिनेश को पकड़ कर उनसे पूंछतांछ कर रही है।

बाइट में रामचन्द्र यादव पीड़ित पिता हैं।

#सुल्तानपुर,#विधानसभाचुनाव2022,#Kdnews12,#हालक्याहैदिलोका.. #चर्चितशो ,स्थान- #मुईलीचौराहाजयसिंहपुर,समय-रविवार,अपराहन चार बजे।

अपडेट ख़बरों के लिए kdnews12 यूट्यूब चैनल करें सब्सक्राइब।


#सुल्तानपुर,#विधानसभाचुनाव2022,#हालक्याहैदिलोका.. #चर्चितशो ,स्थान- #मुईलीचौराहा,जयसिंहपुर

Leave A Reply

Your email address will not be published.