- Advertisement -

#सुल्तानपुर-#चुनावप्रचार के दौरान जब #गांव में पहुँची #विधायककीपत्नी पर #एकयुवक ने तानदिया #असलहा,और साथ ही #न्यूज़ में देखे कितने #नामांकनपत्र की #हुईखरीद औऱ किसने किया #नामांकनदाखिल, देखे #पूरीरिपोर्ट।

0 953

सुलतानपुर में गुरुवार को विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान कादीपुर विधायक की पत्नी एवं महिला ब्लाक प्रमुख पर युवक ने असलहा तान दिया। बताया जा रहा है कि युवक विधायक द्वारा इलाके मे विकास कार्य न करवाये जाने से नाराज था। फिलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है और मामले की पड़ताल कर रही है। वहीं विधायक पत्नी समेत तमाम भाजपाई थाने पर पहुंच कर आरोपी युवक के खिलाफ कार्यवाही की माँग कर रहे हैं।

- Advertisement -


सुल्तानपुर-चुनाव प्रचार के दौरान जब गांव में पहुँची विधायक की पत्नी पर एक युवक ने तान दिया असलहा,तो आगे क्या हुआ देखे पूरी रिपोर्ट।

V/O- दरअसल ये मामला दोस्तपुर थानाक्षेत्र के बरईपुर भटपुरा गांव के नटबस्ती का है। इसी गांव में गुरुवार को कादीपुर विधानसभा के भाजपा विधायक राजेश गौतम की पत्नी एवं अखण्ड नगर की ब्लाक प्रमुख करिश्मा गौतम चुनाव प्रचार के लिये गई हुई थी।

आरोप है कि इसी दौरान इसी गांव रहने वाला उमाशंकर एवं उमेश यादव वहां पहुंचा और गालियां देते हुए असलहा कनपटी पर लगा दिया , शोर शराबे के बाद अगल बगल के लोग पहुंचे तो जान बची , सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को थाने ले आई , पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है ,बहरहाल गुरुवार की देर शाम तक विधायक समेत ब्लॉक् प्रमुख करिश्मा गौतम थाने पहुंचकर तहरीर देकर मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही करने की बात कही है।


चुनाव प्रचार के दौरान सुल्तानपुर जनपद के कादीपुर के विधायक की पत्नी के ऊपर असलहा सटाने के मामले पर पुलिस जारी किया बयान।

- Advertisement -

बाइट- करिश्मा गौतम ब्लाक प्रमुख अखंडनगर सुल्तानपुर (पीड़ित)

बाइट- करिश्मा गौतम ब्लाक प्रमुख अखंडनगर (कार ड्राइवर)
[ अब हम आप को सुल्तानपुर जनपद के तीसरे दिन का विधानसभा चुनाव के नामांकन पत्र खरीदने का न्यूज़ बुलेटिन सुनाते हैं।

            सुलतानपुर जनपद में निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधान सभा सामान्य 18 नामांकन पत्र खरीदा गया और सपा पार्टी की तरफ से सदर विधानसभा के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया गया। 

खबर विस्तार पूर्वक 189-विधान सभा क्षेत्र सदर (जयसिंहपुर) निर्वाचन क्षेत्र के लिये गुरुवार को रिटर्निंग आफिसर/उप जिलाधिकारी अरविन्द कुमार के समक्ष जनपद में निर्वाचन की अधिसूचना जारी होने के तीसरे दिन 189-विधान सभा क्षेत्र सदर (जयसिंहपुर) से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अरूण कुमार वर्मा पुत्र कमला कान्त द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया गया। जनपद में निर्वाचन की अधिसूचना जारी होने के तीसरे कार्य दिवस में कुल 18 नामांकन पत्र राजनैतिक/गैर राजनैतिक दलों द्वारा खरीदे गए।
*187-विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र इसौली से कुल 05 नामांकन पत्र, 188-सुलतानपुर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र से कुल 04 नामांकन पत्र, 189-विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र सदर (जयसिंहपुर) से 03 नामांकन पत्र, 190-लम्भुआ विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र से कुल 03 नामांकन पत्र, जिसमें भारतीय जनता पार्टी से सीताराम वर्मा पुत्र शिवनाथ वर्मा, निर्दलीय प्रत्याशी अजयदीप वर्मा पुत्र शालिक राम वर्मा, शादाब अंसारी पुत्र लियाकत अली द्वारा नामांकन पत्र क्रय किया गया तथा 191-कादीपुर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र से कुल 03 नामांकन पत्र, जिसमें 02 नामांकन पत्र निर्दलीय प्रत्याशी द्वारा तथा 01 नामांकन पत्र आम आदमी पार्टी से सुरेश चन्द्र पुत्र राम अजोर द्वारा खरीदा गया ।

#सुलतानपुर- #पूर्वविधायकअरुणवर्मा ने #सदरविधानसभा से #सपापार्टी से #भरापर्चा,#कार्यालय पहुँच कर #प्रबलदावेदारी के लिए #भरीहुंकार।

अपडेट ख़बरों के लिए kdnews12 यूट्यूब चैनल करें।


सुलतानपुर- पूर्व विधायकअरुणवर्मा ने सदर विधानसभा से भरा पर्चा,कार्यालय पहुँच कर प्रबल दावेदारी के लिए भरी हुंकार।

Leave A Reply

Your email address will not be published.