- Advertisement -

#सुल्तानपुर- #जनपद में पहले ही दिन कितने #रथियों #महारथियों ने #खरीदानामांकनपत्र,देखे सिर्फ #केडीन्यूज़ पर ।

0 279

सुल्तानपुर जनपद में पहले ही दिन कितने रथियों महारथियों ने खरीदा नामांकन पत्र,देखे सिर्फ केडीन्यूज़ पर ।
विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 अधिसूचना जारी होने के प्रथम दिवस में कुल 30 नामांकन पत्र राजनैतिक/गैर राजनैतिक दलों द्वारा क्रय किये गये।

- Advertisement -


#सुल्तानपुरजनपद में पहले ही दिन कितने रथियों महारथियों नेखरीदा #नामांकनपत्र,देखेसिर्फ #केडीन्यूज़ पर।

         सुलतानपुर 01 फरवरी/निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 को जनपद के सभी विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के लिये आज जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी रवीश गुप्ता द्वारा जनपद में निर्वाचन की अधिसूचना जारी होने के प्रथम कार्य दिवस में 30 नामांकन पत्र राजनैतिक/गैर राजनैतिक दलों द्वारा क्रय किए गये। *187-विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र इसौली* से कुल 03 नामांकन पत्र क्रय किये गये, जिनमें निर्दलीय प्रत्याशी रामेश कुमार पुत्र राम सजीवन, जमाल अहमद पुत्र अब्दुल कलाम, अरविन्द कुमार मिश्र पुत्र सुधाकर मिश्र है। 
            *188-सुलतानपुर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र* से कुल 06 नामांकन पत्र विभिन्न प्रत्याशियों द्वारा क्रय किये गये, जिनमें निर्दलीय प्रत्याशी शिवमंगल चौरसिया पुत्र विश्वनाथ चौरसिया, मो0 कप्तान पुत्र मो0 मतीन, समावादी पार्टी से अनूप सण्डा पुत्र टी0एन0 सण्डा, बहुजन समाज पार्टी से देवी सहाय मिश्र पुत्र राम बहादुर मिश्र, राष्ट्रीय इन्साफ पार्टी से हरीलाल पुत्र जयश्री, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से फिरोज अहमद खान पुत्र इकबाल अहमद खान हैं। 
         *189-विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र सदर (जयसिंहपुर)* कुल 09 नामांकन पत्र विभिन्न प्रत्याशियों द्वारा क्रय किये गये, जिनमें राष्ट्रीय डेमोक्रेटिब फ्रन्ट से हरीलाल पुत्र जयश्री, बहुजन समाज पार्टी से ओम प्रकाश पुत्र समरथ, निर्दलीय प्रत्याशी मो0 नफीस खान पुत्र मो0 अमीनुद्दीन, नीवेदिता वर्मा पत्नी अरूण वर्मा, अशोक कुमार पुत्र राम दयाल, पर्मिला पत्नी अनिल कुमार, आजाद समाज पार्टी कांशीराम से अनीस अहमद खान पुत्र मो0 अमीनुद्दीन खान, समाजवादी पार्टी से अरूण वर्मा पुत्र कमलाकान्त वर्मा, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से अभिषेक सिंह राणा पुत्र अशोक कुमार सिंह।
         *190-लम्भुआ विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र* से कुल 05 नामांकन पत्र विभिन्न प्रत्याशियों द्वारा क्रय किये गये, जिनमें समाजवादी पार्टी से संतोष पाण्डेय पुत्र रामचन्द्र पाण्डेय, एस0यू0सी0आई0 कम्यूनिस्ट से राजेन्द्र प्रसाद मौर्य पुत्र राम सुमेर मौर्य, बहुजन समाज पार्टी से उदराज वर्मा पुत्र राम सूरत वर्मा, निर्दलीय प्रत्याशी महमूद अहमद पुत्र समीउल्लाह, आम जनता पार्टी इण्डिया से मंजूलता पाल पुत्री राजपाल हैं।  
         *191-कादीपुर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र* से कुल 07 नामांकन पत्र विभिन्न प्रत्याशियों द्वारा क्रय किये गये, जिनमें सर्वप्रथम विकास शील इन्साफ पार्टी से संतोष कुमार पुत्र स्व0 राम आधार, निर्दलीय प्रत्याशी पुष्पाजंलि पत्नी अंकुर, रीना पत्नि प्रमोद, राजित राम पुत्र पंचम, धर्मेन्द्र कुमार पुत्र राम नयन, बहुजन समाज पार्टी से हीरालाल गौतम पुत्र बलजोर, कांग्रेस पार्टी से निकलेश सरोज पुत्री राजाराम हैं। 
             जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट पर मेटल डिडेक्टर लगाये गये हैं जहां चेकिंग के पश्चात अन्दर के लिये प्रवेश होगा तथा कलेक्ट्रेट के अन्दर नामांकन स्थल पर जाने के लिये वैरीकेटिंग सीसीटीवी कैमरा एवं बाहर सुरक्षा के कड़े प्रबन्ध तथा वैरीकेटिंग पर पुलिस प्रशासन द्वारा सघन चेकिंग आदि का क्रम जारी रहा। जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी/प्रभारी अधिकारी पन्नालाल सहित नामित सभी अधिकारियों द्वारा वैरीकेटिंग पर पैनी नजर रखी गयी। अनाधिकृत व्यक्तियों का प्रवेश वर्जित रहा। नामांकन के दौरान अभ्यर्थी व प्रस्तावक सहित 05 व्यक्तियों को ही प्रवेश आयोग के निर्देशानुसार दिया गया।

#सुल्तानपुर,#विधानसभाचुनाव2022,#Kdnews12,#हालक्याहैदिलोका.. #चर्चितशो ,स्थान- #मुईलीचौराहाजयसिंहपुर,समय-रविवार,अपराहन चार बजे।

अपडेट ख़बरों के लिए kdnews12 यूट्यूब चैनल करें सब्सक्राइब।

- Advertisement -


#सुल्तानपुर,#विधानसभाचुनाव2022,#हालक्याहैदिलोका.. #चर्चितशो ,स्थान- #मुईलीचौराहा,जयसिंहपुर

#सुल्तानपुर-सुबह खेत में #बरसीमकाटने गया #युवकहुआगायब, #परिजन बता रहे हैं #अपहरण,#पुलिस ने #लिखीगुमसुदगी।

अपडेट ख़बरों के लिए kdnews12 यूट्यूब चैनल करें सब्सक्राइब।


सुल्तानपुर-सुबह खेत में बरसीम काटने गया युवक हुआ गुम, पुलिस तीन लोगों से कर रही हैं पूछताछ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.