- Advertisement -

#सुल्तानपुर-#जयसिंहपुर में #चरमराई #सड़कव्यवस्था और #बदहाली के मुद्दे को लेकर #ओपीसिंह ने किया #बसपापार्टी से #नामांकन।

0 288
     SCRIPT:-

बसपा सरकार में मंत्री रहे ओपी सिंह ने आज बसपा के सिंबल से जिले की सदर विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया है। चुनावी मैदान में उतरने के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए पूर्व मंत्री ओपी सिंह ने कहा कि मैं जानता के बीच विकास नीतियों को लेकर आया हु।क्षेत्र की जनता की सेवा ही मेरा कर्तव्य है।जयसिंहपुर में चरमराई सड़क व्यवस्था की बदहाली को नव निर्माण करवाकर सुज्जित करने की बात कही।

- Advertisement -


सुल्तानपुर-सबमुझसे ही लड़रहे है।बाकीपार्टी के प्रत्याशी दो व तीननम्बर की लड़ाईलड़ने केलिए चुनावीमैदान में-ओपी सिंह

V/O- बताते चलें कि मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए पूर्व मंत्री ओपी सिंह ने कहा कि मेरे विधायक बनने के बाद सबसे पहले जयसिंहपुर क्षेत्र की जर्जर सड़को का निर्माण कार्य को पूरा करवाया जाएगा। पूर्व मंत्री ओपी सिंह ने आगे कहा कि मेरी लड़ाई किसी से नही है। सब मुझसे ही लड़ रहे है।बाकी पार्टी के प्रत्याशी दो व तीन नम्बर की लड़ाई लड़ने के लिए चुनावी मैदान में उतरे है।जनता के बीच मे पहुँच कर मैं लोगो के पिछड़े विकास जायजा ले रहा हु। मेरा लक्ष्य है जयसिंहपुर विकास कार्यो में जितना पीछे है मैं चाहता हु और मेरी सोच भी है जयसिंहपुर में विकास की गंगा बहा दु।अधिक से अधिक विकास योजना को लाकर जयसिंहपुर का चहुमुखी विकास करना ही मेरा लक्ष्य है।

बाइट- पूर्व मंत्री ओपी सिंह बसपा प्रत्याशी।

#सुल्तानपुर-#बाहुबल से बड़ा होता है #जनताबल अबकी बार जनता बता देगी-#डॉडीएसमिश्रा

अपडेट ख़बरों के लिए kdnews12 यूट्यूब चैनल करें सब्सक्राइब।


सुल्तानपुर-धनबल और बाहुबल से बड़ा होता है जनताबल।जनताबल जिसके साथ होता है उसकी सरकार बन जाती-डॉ डीएस मिश्र

- Advertisement -

#सुल्तानपुरविधानसभा से #समरीनखान ने #अनूपसंडा के खिलाफ #ठोकाताल,अब #चुनावीसमर में भी कूदी।

अपडेट ख़बरों के लिए kdnews12 यूट्यूब चैनल करें सब्सक्राइब।


#समरीनखान ने #अनूपसंडा के खिलाफ #ठोकाताल,अब #चुनावीसमर में भी कूदी।#सुल्तानपुरविधानसभा में अब हुए हैं #आमनेसामने।

#सुल्तानपुर,#विधानसभाचुनाव2022,#Kdnews12,#हालक्याहैदिलोका.. #चर्चितशो ,स्थान-#गुप्तारगंजनिहाल का पुरवा मोड़। #चायकीदुकान

अपडेट ख़बरों के लिए kdnews12 यूट्यूब चैनल करें सब्सक्राइब।


#सुल्तानपुर-#विधानसभाचुनाव2022,#हालक्याहैदिलोका #चर्चितशो में मुद्दों पर हुई चर्चा,स्थान- गुप्तारगंजनिहालकापुरवा

Leave A Reply

Your email address will not be published.