- Advertisement -

#सुल्तानपुर-#बाहुबल से बड़ा होता है #जनताबल अबकी बार जनता बता देगी-#डॉडीएसमिश्रा

0 405

धनबल और बाहुबल से बड़ा होता है जनताबल। जनताबल जिसके साथ होता है उसकी सरकार बन जाती है। ये कहना है डॉ० देवी सहाय मिश्रा उर्फ डॉ डी एस मिश्रा का। डॉ मिश्रा सुल्तानपुर विधानसभा से बहुजन समाज पार्टी के सिम्बल पर चुनाव लड़ रहे हैं और आज वो नामांकन करने कलेक्ट्रेट पहुंचे हुए थे।

- Advertisement -


सुल्तानपुर-धनबल और बाहुबल से बड़ा होता है जनताबल।जनताबल जिसके साथ होता है उसकी सरकार बन जाती-डॉ डीएस मिश्र

V/O- बहरहाल मीडिया से रूबरू हुए डॉ डी एस मिश्रा ने कहा कि वे पेशे से डॉक्टर हैं और इस चुनाव में उन्हें सबका सहयोग मिल रहा है। बहरहाल चुनाव में लोगों का सहयोग मतों में बदलना सबसे बड़ी सियासत है जिसने बदल लिया उसकी किस्मत चमक गई। डॉ डी एस मिश्रा ने कहा कि सामाजिक समरसता और विकास ही उनका लक्ष्य है और वे विधायक बनने के बाद लूट खसोट बन्द करवा देंगे।

बाइट- डॉ० डी० एस० मिश्रा बसपा प्रत्याशी।

- Advertisement -

#सुल्तानपुर-#सपा से दो बार #विधायक रहे चुके #प्रत्याशीअनूपसंडा ने किया #नामांकन।

अपडेट ख़बरों के लिए kdnews12 यूट्यूब चैनल करें सब्सक्राइब।


सुल्तानपुर-छुट्टाजानवरो की तरह प्रदेश की जनता 10 मार्च को इनको खदेड़ने का काम करेगी-अनूप संडा

Leave A Reply

Your email address will not be published.