- Advertisement -

#सुल्तानपुर-सौरभमिश्रा #सीवाईएसएस के बने #वरिष्ठजिलाउपाध्यक्ष।

0 186

बड़ी धूमधाम से स्वगात हुआ सौरभ मिश्रा सीवाईएसएस के बने वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष

युवा नेता सौरभ मिश्रा हाल में ही छात्र संगठन एसएफआई को छोड़कर आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया जहां उन्होंने आम आदमी पार्टी की छात्र विंग सीवाईएसएस में काम करना शुरू किया आज सी व्यय CYSS ने अपना भरोसा जताते हुए सौरभ मिश्रा को वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया आपको बताते चलें सौरव मिश्रा सुल्तानपुर जनपद में छात्रों के मुद्दों को लेकर सबसे एक्टिव गिने जाते हैं छात्र संग़ठन छात्र युवा संघर्ष समिति उत्तर प्रदेश (CYSS) में आज सौरभ मिश्रा को छात्र संग़ठन में वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया । आम आदमी पार्टी कार्यालय पर पार्टी व छात्र संग़ठन के लोगों के द्वारा सौरभ मिश्र का बड़े धूमधाम से स्वगात किया गया । इस मौके पर उपस्थित वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष सौरभ मिश्रा ने कहा कि आने वाले समय छात्रों पर हो रहे हमलों के खिलाफ सुल्तानपुर में तेजी के साथ आंदोलन किया जाएगा । जहाँ सुल्तानपुर छात्रों की व्यपाक समय राजकीय इंटर कॉलेज हॉस्टल दस साल तक बंद पड़ा हुआ , जवाहर छात्रवास का पुनःनिर्माण व छात्र संघ बहाली व राजकीय इंटर कॉलेज की लेबैरी ध्वस्त होने के खिलाफ आंदोलन के लिए जल्द बाध्य होंगे ।

- Advertisement -

#सुल्तानपुर-सुबह खेत में #बरसीमकाटने गया #युवकहुआगायब, #परिजन बता रहे हैं #अपहरण,#पुलिस ने #लिखीगुमसुदगी।

अपडेट ख़बरों के लिए kdnews12 यूट्यूब चैनल करें सब्सक्राइब।

- Advertisement -


सुल्तानपुर-सुबह खेत में बरसीम काटने गया युवक हुआ गुम, पुलिस तीन लोगों से कर रही हैं पूछताछ।

#सुल्तानपुर,#विधानसभाचुनाव2022,#Kdnews12,#हालक्याहैदिलोका.. #चर्चितशो ,स्थान- #मुईलीचौराहाजयसिंहपुर,समय-रविवार,अपराहन चार बजे।

अपडेट ख़बरों के लिए kdnews12 यूट्यूब चैनल करें सब्सक्राइब।


#सुल्तानपुर,#विधानसभाचुनाव2022,#हालक्याहैदिलोका.. #चर्चितशो ,स्थान- #मुईलीचौराहा,जयसिंहपुर

Leave A Reply

Your email address will not be published.