- Advertisement -

#सुल्तानपुर-#cyss के #वरिष्ठउपाध्यक्ष ने #काजलपांडे को दी गई #श्रद्धांजलि।

0 196

काजल पांडे को दी गई श्रद्धांजलि कटका खानपुर में स्थित बेलौली धर्मदासपुर काजल पांडे को दी गई श्रद्धांजलि आपको बताते चलें काजल पांडे की गैंग रेप करके हत्या कर दी गई जिसको आज बेलौली धर्मदासपुर ग्राम सभा में श्रद्धांजलि सभा अर्पित की गई इस मौके पर उपस्थित cyss के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सौरभ मिश्रा ने कहा कि देश में महिलाओं पर बढ़ रही मिलता वह बलात्कार के मामले में रिपोर्ट और दोस्त सिद्ध होने किधर कम होने के साथ-साथ वह सारी संस्थाएं निष्क्रिय पड़ी हुई हैं जो इन घटनाओं को रोकने और उनसे निपटने के लिए बनाई गई थी उदाहरण के लिए निर्भया फंड का ही सालों से इस्तेमाल ना किया जाना ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए मौजूद संस्थाएं और कानून के इस्तेमाल के मामले में सरकार फेल नजर आ रही है इस मौके पर उपस्थित ब्लॉक अध्यक्ष शुभम मिश्रा (सौरभ ) ने कहा कि महिलाओं दलितों और अल्पसंख्यकों के साथ बलात्कार और हिंसा की रोजाना आती घटनाएं अब न्यू नॉर्मल हो चुकी हैं बलात्कार की हाल ठीक की घटनाओं ने मानव चेतना को झकझोर के रख दिया है लेकिन फिर भी प्रशासन की प्राथमिकता सूची में या अब भी निचली पायदान पर है । इस मौके पर उपस्थित सुधीर यादव ,पंकज तिवारी , रिंकू शुक्ला , राकेश शुक्ला , मुन्ना , अवधेश , अमर कुमार , गौरी शंकर , राकेश।

#सुल्तानपुर,#विधानसभाचुनाव2022,#Kdnews12,#हालक्याहैदिलोका.. #चर्चितशो ,स्थान- #मुईलीचौराहाजयसिंहपुर,समय-रविवार,अपराहन चार बजे।

- Advertisement -

अपडेट ख़बरों के लिए kdnews12 यूट्यूब चैनल करें सब्सक्राइब।

- Advertisement -


#सुल्तानपुर,#विधानसभाचुनाव2022,#हालक्याहैदिलोका.. #चर्चितशो ,स्थान- #मुईलीचौराहा,जयसिंहपुर

#सुल्तानपुर-सुबह खेत में #बरसीमकाटने गया #युवकहुआगायब, #परिजन बता रहे हैं #अपहरण,#पुलिस ने #लिखीगुमसुदगी।

अपडेट ख़बरों के लिए kdnews12 यूट्यूब चैनल करें सब्सक्राइब।


सुल्तानपुर-सुबह खेत में बरसीम काटने गया युवक हुआ गुम, पुलिस तीन लोगों से कर रही हैं पूछताछ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.