- Advertisement -

सुलतानपुर-चला बाबा का बुलडोजर सरकारी जमीन पर हुआ था कब्जा,बंदना पांडेय के नेतृत्व में हुई कार्यवाही।

0 717

सुल्तानपुर में ग्राम सभा मे अवैध अतिक्रमण करना ग्रामीणों को महंगा पड़ गया। हाईकोर्ट में दायर याचिका के बाद।हरकत में आये प्रशासन ने आज गुरुवार को अतिक्रमण किये गए स्थानों पर बुल्डोजर चलवा दिया। साथ ही चेतावनी भी दी गई है कि अगर उन्होंने अवैध अतिक्रमण किया है तो उसे हटा दें अन्यथा जुर्माने के साथ साथ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

- Advertisement -


चला बाबा का बुलडोजर सरकारी जमीन पर हुआ था कब्जा,बंदना पांडेय के नेतृत्व में हुई कार्यवाही।

वीओ- दरअसल ये मामला है बल्दीराय ब्लाक के रैंचा गांव का। इसी गांव के रहने वाले रामदेव मिश्रा ने ग्राम सभा की जमीन,तालाब, खलिहान समेत तमाम सरकारी जमीनों पर कब्जे की शिकायत को लेकर हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।हाई कोर्ट ने इस पीआईएल का संज्ञान लेते हुये तत्काल सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त करवाने का निर्देश दिया था। जिसके बाद आज बल्दीराय प्रशासन हरकत में आया। तसीलदार और थानाध्यक्ष की अगुवाई में टीम बुल्डोजर लेकर रैंचा गांव पहुंची और तालाब,खलिहान और ग्राम सभा की जमीन को मुक्त करवाया गया। इसके साथ ही एसडीएम बल्दीराय ने तहँसीलवासियों को चेतावनी दी है कि अगर उन्होंने जाने अनजाने में कोई अवैध अतिक्रमण किया है तो उसे तत्काल खाली करवा लें। अन्यथा यदि प्रशासन उसे खाली करवाता है तो जुर्माने के साथ साथ कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

बाइट- वंदना पाण्डेय- उपजिलाधिकारी बल्दीराय।

- Advertisement -

सुल्तानपुर-विश्व क्षय रोग दिवस के अवसर पर कई संस्थाओं ने पीड़ित क्षय रोगियों को लिए गोद।

kdnewslive.in

सुल्तानपुर-डीएम रवीश गुप्ता व सीडीओ अतुल वत्स द्वारा कई ब्लाक और गौशालाओ का किया गया निरीक्षण।

Leave A Reply

Your email address will not be published.