सुल्तानपुर-दबिश देकर कर लौट रही महिलाथाना की एसओ चित्रा सिंह समेत तीन पुलिसकर्मी सड़क हादसे में हुए घायल।
सुल्तानपुर जनपद में मंगलवार को सड़क हादसे में महिला थानाध्यक्ष समेत तीन पुलिसकर्मी घायल हो गये। आनन-फानन सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस के आला अधिकारी जिला अस्पताल पहुंच गए हैं। वहीं पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
सुलतानपुर-सड़क हादसे में महिलाथाना की एसओ चित्रा सिंह समेत तीन पुलिसकर्मी हुए घायल।
दरअसल ये मामला है जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र का।जहां मंगलवार की देर शाम महिला थाना अध्यक्ष चित्रा सिंह अपने साथी पुलिसकर्मियों के साथ दबिश देकर वापस लौट रही थी कि रास्ते में सेमरी गांव के पास इनकी जीप को एक ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। इस घटना में महिला थानाध्यक्ष चित्रा सिंह के साथ साथ एक सिपाही और उनका ड्राइवर घायल हो गया। सूचना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल घायल पुलिस कर्मियों को को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। इस घटना की जानकारी लगते ही पुलिस के आलाअधिकारी मौके पर पहुंचे और बेहतर इलाज के लिए स्वास्थ्यविभाग के बड़े अधिकारियों से वार्ताकी। फिलहाल थानाध्यक्ष समेत सभी पुलिसकर्मियों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।
अखिलेश यादव के यूपी केंद्रित राजनीति के फैसले पर उनके विपक्षियों की नींद उड़ी,देखे विस्तृत रिपोर्ट।
अपडेट ख़बरों के लिए kd news up और awadhi tak यूट्यूब चैनल करे सब्सक्राइब।
अखिलेशयादव के प्रदेशकी राजनीति में वापसी पर मायावती और प्रियंकागांधी की बढ़ी मुश्किले।देखे वीडियो रिपोर्ट।