- Advertisement -

सुल्तानपुर-सुनो सुनो सुनो अब इस अपराधीका बचना मुश्किल है। जब योगीबाबा की पुलिस ने गांव घेर कर किया एनाउंसमेंट,

0 815

खबर सुलतानपर जनपद से है जहाँ पुलिस ने वांछित अभियुक्तों के विरूद्धा धारा 82 सीआरपीसी की कार्यवाही की है।और सूचना देने वाले व्यक्ति को 25हजार का ईनाम की घोषणा भी की गई।

- Advertisement -


सुनो सुनो सुनो अब इस अपराधीका बचना मुश्किल है। जब योगीबाबा की पुलिस ने गांव घेर कर किया एनाउंसमेंट,


मामला थाना करौंदीकला से संबंधित वांछित अभियुक्त रवि उर्फ वीर तिवारी व मनीष तिवारी पुत्रगण अखिलेश चन्द्र निवासी ग्राम- चौबहा, थाना- सरपतहा, जनपद- जौनपुर के विरुद्ध न्यायालय जनपद सुलतानपुर द्वारा धारा 82 सीआरपीसी का आदेश निर्गत किया गया था। गौरतलब हो कि अभियुक्तगण थाना सरपतहा के शातिर अपराधी हैं तथा इनके विरुद्ध रंगदारी लूटपाट मारपीट के दर्जनों अभियोग जनपद सुल्तानपुर, जौनपुर में पंजीकृत हैं। इनकी इतनी दहशत क्षेत्र मे है कि इनके विरुद्ध कोई गवाही नहीं देता है। इन अभियुक्तों द्वारा थाना करौदीकला के किसान सेवा केन्द्र पेट्रोल पंप को हथियाने के लिए उसके मालिक से रंगदारी मांगी गई थी। जिसके संबंध में उपरोक्त अभियोग पंजीकृत किया गया है। आगे जानकारी देते हुए बताया गया कि उक्त आदेश के क्रम में शुक्रवार दिनांक 25.03.2022 को उक्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी व धारा 82 सीआरपीसी की तामिला हेतु सर्किल कादीपुर तथा सरपतहा थाने की पुलिस द्वारा अभियुक्तों के घर पर दबिश दी एवं पुलिस के समक्ष हाजिर होने की मौके पर मुनादी की गई।

- Advertisement -

सुलतानपुर-चला बाबा का बुलडोजर सरकारी जमीन पर हुआ था कब्जा,बंदना पांडेय के नेतृत्व में हुई कार्यवाही।

अपडेट ख़बरों के लिए kd news up और awadhi tak यूट्यूब चैनल को करे सब्सक्राइब


चला बाबा का बुलडोजर सरकारी जमीन पर हुआ था कब्जा,बंदना पांडेय के नेतृत्व में हुई कार्यवाही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.