- Advertisement -

सुल्तानपुर-20 लाख का सरसों का तेल बरामद,राजस्थान से जुड़ा है मामला,देखे पूरी खबर।

0 268

सुल्तानपुर ब्रेकिंग

मिट्टी के गड्ढे में 20 लाख का सरसों का तेल। कुल गायब 24 में से 12 मीट्रिक टन बताई जा रही निर्माणाधीन मकान से पकड़ी गई मात्रा। बीते एक मार्च को राजस्थान के भरतपुर से टैंकर गायब होने पर दर्ज हुआ था स्थानीय नदवई थाने में मुकदमा। राजस्थान और मोतिगरपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने किया खुलासा। बिहार के रोहतास जिले से बरामद हुआ था लापता टैंकर।

- Advertisement -

उहव बखानीस दीपावली अजोध्या कय,जिन्ह मड़ई में बिल्कुलय अनियार रहा, महंगाई मुल झहेलय का तैयार रहा।होली को लेकर कवियों हुआ जबरदस्त कार्यक्रम, देखे वीडियो रिपोर्ट।

अपडेट ख़बरों के लिए kd news up और awadhi tak यूट्यूब चैनल को करें सब्सक्राइब।

- Advertisement -


कहु ना जाओ चच्चा, गीत ने अभी धमाल मचाया ही था कि अवधी गीत “खूब हमय भजपा से प्यार रहा, महंगाई झहेलय का मुल तैयार रहा”- होलीकार्यक्रम।


मोतिगरपुर थानाक्षेत्र के खनुहट गांव से जुड़ा मामला। राजस्थान से कोलकाता के लिए सरसों तेल लेकर जा रहा था टैंकर। थानाध्यक्ष राजकुमार वर्मा बोले, तेल और पात्र की हुई बरामदगी। जल्द किया जाएगा मामले का खुलासा।
[ सुल्तानपुर के जयसिंपुर में पखवारे भर पूर्व राजस्थान के भरतपुर जिले से सरसों का तेल लेकर पश्चिम बंगाल के लिए निकला। टैं कर बीच रास्ते से गायब होने के मामले में पुलिस को सफलता हाथ लगी है। बिहार प्रांत के रोहतास जिले में लावारिस हालत में खाली टैंकर मिलने के बाद सुराग रस्सी में लगी राजस्थान प्रांत की भरतपुर पुलिस ने कई ड्रम सरसों का तेल सुल्तानपुर जिले के मोतिगरपुर थाना क्षेत्र स्थित एक निर्माणधीन मकान से बरामद किया है। राजस्थान पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई से क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है।

मालूम हो कि बीते 1 मार्च 2022 को ग्राम बिलारा थाना नदवई जिला भरतपुर राजस्थान स्थित गर्ग ऑयल उद्योग से 239.10 क्विंटल सरसों का तेल जिसकी अनुमानित कीमत करीब 39 लाख रुपये है, टैंकर संख्या NL 01 L 4734 से लेकर एमपीएस डिस्ट्रीब्यूटर्स कैनल वेस्ट रोड कोलकाता (पश्चिम बंगाल) के लिए निकला था।

उक्त टैंकर नागालैंड के कोहिमा जिला निवासी एमडी फिरोज का था, जिसका चालक ट्रांसपोर्टर स्टार इंडिया कैरियर कैलाश रोड कोलकाता का जितेंद्र सिंह यादव था। 10 मार्च को जब टैंकर कोलकाता नहीं पहुंचा, तो गर्ग ऑयल उद्योग के प्रबंधक अभिषेक सिंघल ने टैंकर मालिक व ट्रांसपोर्टर के मोबाइल पर फोन किया लेकिन दोनों का फोन न उठा।

प्रबंधक अशोक सिंघल ने राजस्थान के भरतपुर जिले के नदवई थाने में टैंकर मालिक, ट्रांसपोर्टर व चालक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया। एसपी भरतपुर के निर्देश पर नदवई थाने के एसआई ओम प्रकाश शर्मा टीम के साथ बिहार पहुंचे। जहां रोहतास जिले के देवरी थाना क्षेत्र के शंकर घाट से लावारिस हालत में खाली टैंकर बरामद किया।

सुराग रस्सी के जरिए एसआई ओम प्रकाश बुधवार को मोतिगरपुर थाने के खनुहट गांव पहुंचे। स्थानीय पुलिस के साथ नदवई पुलिस की जमा तलाशी के दौरान कई ड्रम सरसों का तेल एक निर्माणधीन मकान से बरामद हुआ। स्थानीय पुलिस के मुताबिक आरोपित हाथ नही लगा। थानाध्यक्ष मोतिगरपुर राजकुमार वर्मा ने बताया कि, सरसों के तेल की रिकवरी हुई है। शेष विधिक कार्रवाई राजस्थान की पुलिस कर रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.