मथुरा-राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ।
आज दिनांक 02-03-2022 को गांधी इंटर कॉलेज छाता मथुरा में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी दीनानाथ शर्मा के द्वारा गांव रनवारी में सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ कालेज के यशस्वी प्रधानाचार्य डॉ वी के सारस्वत जी एवं गांव रनवारी के प्रधान प्रतिनिधि श्री राम हेत सिंह जी के कर कमलों द्वारा द्वारा मां सरस्वती जी एवं स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया
उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रनवारी की प्रधानाध्यापिका श्रीमती उषा देवी के द्वारा सभी स्वयं सेवकों के अनुशासन में रहकर कार्य करने के लिए बताया तथा कालेज के प्रधानाचार्य डॉ वी के सारस्वत जी के द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के विषय में विस्तार पूर्वक बताया कि बच्चों का सर्वांगीण विकास तभी संभव होता है जब पढ़ाई के साथ साथ सामाजिक कार्यों में भी भाग ले तथा एन एस एस के माध्यम से बच्चों के सर्वांगीण विकास का अवसर मिल जाता है
कार्यक्रम अधिकारी दीनानाथ शर्मा के द्वारा स्वयं सेवकों को स्वच्छता के बारे में विस्तार पूर्वक बताया तथा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ,जल संरक्षण एवं मतदाता जागरूकता ,कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए, नशा मुक्ति अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी दी
कार्यक्रम का संचालन श्री हरी राम यादव जी ने किया
इस अवसर पर अतुल शर्मा, टीकम सिंह चौधरी संजय सिंह सुशील जायसवाल सोमदत्त वर्मा ललिता प्रसाद आशीष शर्मा प्रदीप शर्मा देवी सिंह जी आदि मौजूद रहे।
सुल्तानपुर-शिव जागरण में हुई भजनों की बारिश सराबोर हुए श्रद्धालु।
मायानगरी-अभिनेत्री उर्फी जावेद अपने बोल्ड अंदाज को लेकर फिर छाई।