- Advertisement -

सांसद मेनका गांधी का चार दिवसीय दौरा रविवार से,संसदीय क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायतों में करेगी जनसभाएं।

0 307

सांसद का चार दिवसीय दौरा रविवार से,संसदीय क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायतों में करेगी जनसभाएं

सुल्तानपुर।पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी चार दिवसीय दौरे पर रविवार 20 मार्च को देर शाम जिले में पहुंच रही है।श्रीमती गांधी शास्त्रीनगर आवास पर कार्यकर्ताओं से भेंट मुलाकात करने के बाद रात्रि विश्राम करेंगी।सांसद मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया की सांसद श्रीमती गांधी आज रविवार 20 मार्च को प्रातः 9:00 बजे सड़क मार्ग से आगरा- लखनऊ एक्सप्रेस – वें होते हुए वाया हैदरगढ़ , जगदीशपुर, मुसाफिरखाना होते हुए 5:00 बजे संसदीय क्षेत्र पहुंचेंगी।सांसद श्रीमती गांधी 21 मार्च से 23 मार्च तक विभिन्न ग्राम पंचायतों में जनसभाओं के माध्यम से जनता से सीधा संवाद स्थापित करेंगी।सांसद श्रीमती गांधी 21 मार्च से 23 मार्च तक प्रातः 7 बजे से 9:30 बजे तक जनता दर्शन कार्यक्रम के माध्यम से जन- शिकायतों का निस्तारण भी करेंगी।सांसद श्रीमती गांधी 23 मार्च को अपराह्न 2:30 बजे के बाद सड़क मार्ग से लखनऊ -आगरा एक्सप्रेस-वे होते हुए दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगी।

- Advertisement -

सुल्तानपुर-(एमएलसी चुनाव)- बड़ी कठिन है डगर पनघट,भाजपा के दो नेता के नामांकन पत्र खरीदने से सियासी गलियारों में मचा भूचाल,राजा या संघ देखे कौन किस पर भारी,देखे पूरी रिपोर्ट।

- Advertisement -

अपडेट ख़बरों के लिए kd news up व awadhi tak यूट्यूब चैनल करें सब्सक्राइब।


(एमएलसी चुनाव) सुलतानपुर-बड़ी कठिन है डगर पनघट,एक तरफ राजा भइया तो एक तरफ संघ, सियासी गलियारों की हलचल में मची है जंग।

यूपी-25 मार्च को योगी मंत्रिमंडल का गठन बा तय,के रहे अंदर के होइ बाहर,और केकरे ऊपर लटकी बा तलवार देखय आप सभय पूरी रिपोर्ट।

Leave A Reply

Your email address will not be published.