- Advertisement -

सांसद शफीकुर्रहमान का तुगलकी फरमान, कहा- जहां रंग हो, उन जगहों पर न जाएं मुसलमान,देखे रिपोर्ट।

0 714

संभल से समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने शबे बरात और जुमे पर सभी लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. उन्होंने खास तौर पर मुसलमानों से अपील की कि रंग खेलने जाने के दौरान घरों में रहें. उन्होंने मुसलमानों को नसीहत देते हुए कहा कि उन स्थानों पर न जाएं, जहां रंग खेला जा रहा हो।

सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत रखने की मांग की ताकि अराजक तत्व माहौल को बिगाड़ न पाएं।-शफीकुर्रहमान

- Advertisement -

सपा सांसद बर्क ने आज एक बयान में मुसलमानों से सावधानी बरतने की अपील की. दरअसल, इस बार होली, जुमा की नमाज और शब ए बारात एक ही दिन पर पड़ा है. सपा सांसद बर्क ने बयान में पुलिस प्रशासन से भी सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत रखने की मांग की ताकि अराजक तत्व माहौल को बिगाड़ न पाएं।

मुसलमान उन इलाके में जाने से परहेज करें जहां होली खेली जा रही हो।-शफीकुर्रहमान

शफीकुर्रहमान शब ए बारात और होली का त्योहार सौहार्दपूर्वक मनाने की अपील करते करते हुए अजीब बात कह गए. उन्होंने कहा कि मुसलमान उन इलाके में जाने से परहेज करें जहां होली खेली जा रही हो.

सपा सांसद बर्क का अजीबोगरीब बयान, कहा- जहां रंग खेला जा रहा हो, उन जगहों पर न जाएं मुसलमान

- Advertisement -

उहव बखानीस दीपावली अजोध्या कय,जिन्ह मड़ई में बिल्कुलय अनियार रहा, महंगाई मुल झहेलय का तैयार रहा।होली को लेकर कवियों हुआ जबरदस्त कार्यक्रम, देखे वीडियो रिपोर्ट।

अपडेट ख़बरों के लिए kd news up और awadhi tak यूट्यूब चैनल को करें सब्सक्राइब।


कहु ना जाओ चच्चा, गीत ने अभी धमाल मचाया ही था कि अवधी गीत “खूब हमय भजपा से प्यार रहा, महंगाई झहेलय का मुल तैयार रहा”- होलीकार्यक्रम।

सुल्तानपुर-20 लाख का सरसों का तेल बरामद,राजस्थान से जुड़ा है मामला,देखे पूरी खबर।

Leave A Reply

Your email address will not be published.