- Advertisement -

सुल्तानपुर की बिटिया ने किया जनपद का नाम रोशन,गोमती मित्रों ने प्रेषित की बधाई

0 340

सुल्तानपुर की बिटिया ने किया जनपद का नाम रोशन,गोमती मित्रों ने प्रेषित की बधाई

शिक्षक माता-पिता की पुत्री कु. हर्षिता मिश्रा ने जनपद वासियों को गौरवान्वित होने का अवसर प्रदान किया है,हर्षिता ने देश के प्रतिष्ठित संस्थान आई आई टी द्वारा आयोजित ज्वाइंट एडमिशन टेस्ट फॉर मास्टर्स की परीक्षा में पूरे भारत में ५७ वां स्थान प्राप्त करके अपने माता पिता के साथ साथ जनपद वासियों का मस्तक भी ऊंचा किया है,हर्षिता के पिता विनोद मिश्रा सहायक अध्यापक तथा माता श्रीमती विंध्यवासिनी मिश्रा जी सहायक अध्यापिका हैं,हर्षिता ने सरस्वती विद्या मंदिर से २०१९ में इंटर की परीक्षा ९६% अंकों के साथ उत्तीर्ण की थी तथा वर्तमान में बीएचयू से रसायन शास्त्र विषय के साथ बी एस सी अंतिम वर्ष में अध्ययन रत हैं,वे अपनी इस उपलब्धि का श्रेय माता पिता व गुरुजनों को देती हैं,, उनकी इस उपलब्धि पर गोमती मित्र मंडल के संरक्षक रतन कसौंधन,प्रदेश अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह मदन,मीडिया प्रभारी रमेश माहेश्वरी,वरिष्ठ पदाधिकारी गण डा कुंवर दिनकर प्रताप सिंह,संत कुमार प्रधान,राजेन्द्र शर्मा,मुन्ना पाठक,सेनजीत कसौंधन दाऊ,महिला मंडल प्रदेश अध्यक्ष सरिता सेठ,युवा मंडल संयोजक रामेन्द्र प्रताप सिंह राणा, युवा मंडल प्रदेश अध्यक्ष अजय वर्मा,सोनू सिंह आदि ने बधाई प्रेषित करते हुए आगामी जीवन में और भी कीर्तिमान स्थापित करने के लिए शुभकामना प्रेषित की।।

- Advertisement -

- Advertisement -

सुल्तानपुर-अपराध निरोधक समिति के सदस्यों ने शहीदी दिवस पर किया रक्तदान।

Leave A Reply

Your email address will not be published.