- Advertisement -

सुल्तानपुर-पुलिस डायरी से,जनपद में हुई कार्यवाही की देखे रिपोर्ट।

0 204

न्यूज़ फ्लैश

संदिग्ध परिस्थितियों में रेलवे लाइन पर मिला युवक का शव मचा हड़कंप

- Advertisement -

अल सुबह शौच व घूमने के लिए गए राहगीरों ने लाइन के किनारे पड़ा देखा शव तो दी नगर कोतवाली को सूचना

मौके पर पहुंची रेलवे पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी

नगर कोतवाली के बसीर नगर स्थित कर्बला के सामने रेलवे ट्रैक पर मिला शव

हत्या कर शव को रेलवे लाइन पर फेंके जाने की जताई जा रही आशंका

लोको कॉलोनी के रेलवे ट्रैक पर दिनभर रहता है नशेड़ियों का जमावड़ा

फलता फूलता है यहां से गांजे स्मैक व चरस का काला कारोबार

रेलवे किनारे की झाड़ियों में छुपा कर रखते हैं नशे का सामान

छिटपुट कार्यवाही कर पुलिस व रेलवे विभाग के अफसर मामलों की कर देते हैं अनदेखी

- Advertisement -

प्रेस नोट संख्या-71
दिनांक- 17.03.2022
जनपद सुलतानपुर

  • पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर डॉ0 विपिन कुमार मिश्र द्वारा अपराध अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में मादक पदार्थ/ वांछित/वारण्टी अभियुक्तो के विरुद्ध की गयी कार्यवाही*-

थाना हलियापुर
थाना हलियापुर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0स0 40/2022 धारा 3/25 आयुद्ध अधिनियम 01 नफर अभियुक्त शिवकुमार मिश्रा उर्फ राहुल मिश्रा पुत्र स्व0 द्वारिकानाथ मिश्रा निवासी ग्राम पूरे शोभनाथ मजरे पिठला थाना कुमारगंज जनपद अयोध्या के कब्जे से 01 अदद नाजायज अवैध तमंचा .12 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस .12 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया।

थाना करौदीकला
थाना करौदीकला पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 40/2022 धारा 60(1) आबकारी अधिनियम से सम्बन्धित अभियुक्त वीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ गुड्डू सिंह पुत्र रामसमुझ निवासी ग्राम उम्मरपुर थाना करौदीकला जनपद सुल्तानपुर के कब्जे से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर गिरफ्तार किया गया।

थाना धम्मौर
थाना धम्मौर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 40/22 धारा 363/366/376 भा0द0वि0 व 3/4 पाक्सो एक्ट के सम्बन्धित अभियुक्त अरूण शर्मा पुत्र करिया शर्मा पता खेतकुरी मनभवना थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर को गिरफ्तार किया गया ।

थाना दोस्तपुर
प्रभारी निरीक्षक दोस्तपुर के नेतृत्व मे गठित टीम द्वारा मु0अ0सं0 39/2022 धारा 395 भा0द0वि0 मे प्रकाश मे आये अभियुक्तगण 01. गड्डू उर्फ बैतुल्ला पुत्र साधू उर्फ मुस्ताक निवासी आलमपुर थाना अहिरौला जनपद आजमगढ़ 02. फिरोज अहमद पुत्र जान मोहम्मद निवासी ग्राम खोजापुर थाना कादीपुर जनपद सुलतानपुर को ब्लाक चौराहे के पास कादीपुर रोड से गिरफ्तार किया गया

नाम पता अभियुक्त

  1. गड्डू उर्फ बैतुल्ला पुत्र साधू उर्फ मुस्ताक निवासी आलमपुर थाना अहिरौला जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 28 वर्ष ।
  2. फिरोज अहमद पुत्र जान मोहम्मद निवासी ग्राम खोजापुर थाना कादीपुर जनपद सुलतानपुर उम्र करीब 23 वर्ष

151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना कुडवार से 02, थाना धम्मौर से 03, थाना हलियापुर से 02, थाना को0नगर से 02, थाना लम्भुआ से 08, थाना कूरेभार से 01, थाना मोतिगरपुर से 07, थाना दोस्तपुर से 06, थाना कादीपुर से 02, थाना अखण्डनगर से 02 कुल 35 व्यक्तियों का शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार किया गया।

लखनऊ-योगी सरकार का दूसरा शपथ ग्रहण समारोह होगा कब, कितने बन रहे है अबकी बार डिप्टी सीएम देखे रिपोर्ट।

Leave A Reply

Your email address will not be published.