सुल्तानपुर-शिव जागरण में हुई भजनों की बारिश सराबोर हुए श्रद्धालु
शिव जागरण में हुई भजनों की बारिश सराबोर हुए श्रद्धालु
गल्ला मंडी में कैलाशी सेवा दल द्वारा किया गया आयोजन
सुल्तानपुर…महाशिवरात्रि के पर्व पर शहर के गल्ला मंडी में कैलाशी सेवा दल द्वारा शिव जागरण का आयोजन किया गया । यहां सैकड़ों श्रद्धालुओं की मौजूदगी में बालाजी ग्रुप के भजन सम्राट धर्मेंद्र पांडे , राजवीर श्रीवास्तव ने देश प्रदेश के नामी-गिरामी कलाकारों के साथ भगवान शिव , राधे कृष्ण , खाटू श्याम के भजनों से समा बांध दिया । दिल्ली और कोलकाता से आए कलाकारों द्वारा शिव तांडव व खाटू श्याम की झांकी देख श्रद्धालु गदगद हो उठे । शहर के समाजसेवियों को कैलाशी सेवा दल द्वारा सम्मानित किया गया ।
महाशिवरात्रि पर्व पर गल्ला मंडी में कैलाशी सेवा दल द्वारा शिव जागरण व भंडारे का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के आयोजक शंकरलाल कैलाशी ने बताया प्रदेश भर में चर्चित बालाजी ग्रुप के कलाकारों द्वारा शानदार भजन संध्या में भजनों का प्रस्तुतीकरण किया गया । गायक धर्मेंद्र पंडित ने शिव तांडव प्रस्तुत कर सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया । दिल्ली व कोलकाता से आए कलाकारों द्वारा आकर्षक झांकियां दिखाई गई । इन झांकियों को देखकर श्रद्धालु भाव विभोर हो गए । कैलाशी सेवादल के श्री शंकर कैलाशी द्वारा सामाजिक क्षेत्र में योगदान देने वाले पूर्व विधायक अनूप संडा , ज्ञान प्रकाश जयसवाल , पूर्व चेयरमैन प्रवीण अग्रवाल , सपा नेता विनोद जयसवाल, व्यापार मंडल के अध्यक्ष अशोक कसौधन समाजसेवी , रविंद्र तिवारी , भाजपा नेता रमेश सिंह टिन्नू , दिनेश चौरसिया , सभासद राजदेव शुक्ला , गंगा प्रसाद कसौधन , अजय कुमार जयसवाल , सर्वेश सिंह , राज बहादुर यादव समेत दर्जनों समाजसेवियों को काशी कारीडोर का चित्र व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया । इस अवसर पर रवि अग्रहरी , विष्णु अग्रहरि , धीरू अग्रहरी , पुनीत कुमार जयसवाल बंगाली दादा समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे ।
सुल्तानपुर-मेरा गांव शहर हो जाये ऐसा कभी ना हो । ना जाने केतना ऐसे अवधी गीत मशहूर कवि डीएम मिश्र लिखे अहइ ,उन्ही से भय मुलाकात और बातचीत।
अपडेट खबरों के लिए awadhi tak और kd news up यूट्यूब चैनल करें सब्सक्राइब।
सुल्तानपुर-नम मिट्टी पत्थर हो जाय ऐसा कभी ना हो मेरा गांव शहर हो जाये ऐसा कभी ना हो।मशहूर कवि डीएम मिश्र से अवधी तक पर भय मुलाकात और बातचीत।
मायानगरी-अभिनेत्री उर्फी जावेद अपने बोल्ड अंदाज को लेकर फिर छाई।