- Advertisement -

मथुरा-छाता गांधी इंटर कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के चौथे दिन पी टी एवं योगा गया कराया।

0 269

आज दिनांक 05-03-2022 को गांधी इंटर कॉलेज छाता मथुरा में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के विशेष शिविर के चौथे दिन गांव रनवारी में कार्यक्रम अधिकारी दीनानाथ शर्मा के द्वारा पी टी एवं योगा कराया गया
पूर्व माध्यमिक विद्यालय रनवारी के प्रांगण में नारायण सिंह वौहरे जी , विजय पाल सिंह के साथ वृक्षारोपण किया गया
दोपहर भोजन के बाद बौद्धिक चर्चा में जल संरक्षण के बारे में पूर्व माध्यमिक विद्यालय रनवारी की प्रधानाध्यापिका श्रीमती ऊषा देवी के द्वारा विस्तार पूर्वक बताया कि हमारे जीवन में जल का कितना महत्व है इसलिए हमें जल का उतना ही प्रयोग करना चाहिए जितनी आवश्यकता है जल के अत्यधिक दोहन से दिनों दिन जल स्तर गिरता जा रहा है अतः इसी प्रकार दोहन होता रहा तो वह दिन दूर नहीं जब आगे आने वाली पीढ़ी एक एक बूंद पानी के लिए तरस जायेगी इसलिए हमें जल का सही उपयोग करना चाहिए
शाम के समय स्वयं सेवकों के द्वारा जल संरक्षण जनजागरूकता रैली निकाल कर जल का सही उपयोग करने के लिए सभी गांव वालों को जागरूक किया गया
इस अवसर पर नारायण सिंह वौहरे विजय पाल सिंह रोहन सिंह विष्णु शर्मा क्राइम रिपोर्ट प्रैस भूप सिंह प्रधान आदि मौजूद रहे।

सुल्तानपुर/-किन्नरों की कहाँ हुई गैंगवार,कितनों का फूटा सर देखे क्या था पूरा मामला,पेश है रिपोर्ट।

- Advertisement -

- Advertisement -

अपडेट खबरों के लिए awadhi tak और kd news up यूट्यूब चैनल करें सब्सक्राइब।


सुल्तानपुर-किन्नरों की गैंगवार में कइयों का फूटा सर देखे क्या था पूरा मामला।

Leave A Reply

Your email address will not be published.