- Advertisement -

सुल्तानपुर-पुलिस डायरी से,जनपद में हुई कार्यवाही की देखे रिपोर्ट।

0 214

प्रेस नोट संख्या-67
दिनांक- 13.03.2022
जनपद सुलतानपुर

पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर डॉ0 विपिन कुमार मिश्र द्वारा अपराध अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में वांछित/वारण्टी अभियुक्तो के विरुद्ध की गयी कार्यवाही-

- Advertisement -

थाना धनपतगंज
थाना धनपतगंज पुलिस टीम द्वारा 01 नफर वारण्टी अभियुक्त शिवदर्शन पुत्र रामखिलावन नि0ग्राम मनका का पुरवा नौगवाँ तीर थाना धनपतंगज जनपद सुलतानपुर को किया गया गिरफ्तार।

थाना हलियापुर
थाना हलियापुर पुलिस टीम द्वारा 02 नफर वारण्टी अभियुक्तगण 1. विजय मिश्रा 2. रोहित मिश्रा पुत्रगण अरविन्द मिश्रा नि0गण काशीराम का पुरवा मजरे डोभियारा थाना हलियापुर जनपद सुलतानपुर को किया गया गिरफ्तार।

थाना को0देहात
थाना को0देहात पुलिस टीम द्वारा 01 नफर वारण्टी दिनेश कुमार पुत्र रिखिराम नि0ग्राम पन्ना टिकरी को गिरफ्तार किया गया।

थाना चाँदा
थाना चाँदा पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 44/22 धारा 363/366 भा0द0वि0 से सम्बन्धित पीडिता/अपहृता को बरामद किया गया।

- Advertisement -

151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना कूरेभार से 07, थाना धम्मौर से 02, थाना कादीपुर से 02, थाना कुडवार से 04, थाना जयसिंहपुर से 02, थाना दोस्तपुर से 04, थाना मोतिगरपुर से 06, थाना लम्भुआ से 08, थाना धनपतगंज से 02 कुल 37 व्यक्तियों का शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार किया गया।

बालीवुड़-उर्फीजावेद ने होली के पहले कर दिया धमाल, सतरंगीअवतार से आई है सुर्खियों,देखे उनकी पूरी अब तक की बिंदास स्टोरी।

अपडेट ख़बरों के लिए देखे kd news up और awadhi tak यूट्यूब चैनल करें सब्सक्राइब।


उर्फीजावेद अब अपनी सतरंगीअवतार से सुर्खियों। होलीआने के पहलेकर दिया धमाल,देखे उनकी बिंदास स्टोरी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.