- Advertisement -

सुल्तानपुर-मनरेगा के अपूर्ण कार्य पर सीडीओ अतुल वत्स द्वारा खण्ड विकास अधिकारी दोस्तपुर एवं मोतिगरपुर को दिए गए कड़े निर्देश।

0 220

प्रेरणा सभागार, विकास भवन में सीडीओ अतुल वत्स द्वारा समस्त खण्ड विकास अधिकारियों बैठक की गयी। उक्त बैठक में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन Take Home Ration प्लांट स्थापना एवं बी0सी0 सखी प्रशिक्षण, बाबा साहेब अम्बेडकर रोजगार प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत ऋण वितरण, वर्ष 2020-21 में प्रधानमन्त्री/मुख्यमन्त्री आवास योजना की पूर्णता तथा मनरेगा योजनान्तर्गत मिशन-20 के तहत 100 दिवस रोजगार के प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गयी। जनपद में 5 Take Home Ration प्लांट की स्थापना की जा रही है, जिसमें दिनांक 25.03.2022 को ग्राम पंचायत दूबेपुर विकास खण्ड दूबेपुर में स्थापित Take Home Ration प्लांट का trial run करते हुये शुभारम्भ किया जायेगा।
जनपद में मनरेगा योजनान्तर्गत 100 दिवस का रोजगार श्रमिको को उपलब्ध कराने हेतु अच्छा कार्य किया गया है, जिससें प्रदेश में चौथा स्थान हांसिल किया गया है। वर्ष 2020-21 में प्रधानमन्त्री आवास योजना के तहत 24,967 लक्ष्य के सापेक्ष 23,994 आवास पूर्ण कराये गये है, जो लक्ष्य का 96.10ः है। वर्ष 2021-22 में प्रधानमन्त्री आवास योजना के तहत 20,608 लक्ष्य के सापेक्ष 17,738 आवास पूर्ण कराये गये है, जो लक्ष्य का 86.07ः है।सीडीओ अतुल वत्स द्वारा शेष कार्य को तत्काल पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही मनरेगा के अपूर्ण कार्य अधिक होने पर खण्ड विकास अधिकारी दोस्तपुर एवं मोतिगरपुर को कड़े निर्देश दिये गये कि कार्य समयान्तर्गत पूर्ण करायें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.