- Advertisement -

मोहब्बत की ऐसी रवानी, सुन कर होगी हैरानी,दो बच्चों की माँ से 17 साल के किशोर की है यह दिलचस्प कहानी,देखे पूरी रिपोर्ट।

0 1,149

जौनपुर-

कहते हैं मुहब्बत और जंग में सब जायज़ होता है लेकिन जनाब यहां तो कुछ उल्टा हो गया है एक किशोर के ऊपर एक दो बच्चों की माँ का दिल आ गया और यह मामला यही भर नहीं रुका प्रेमिका अपने प्रेमी की तलाश में करते पहुंच गई घर।जी हां यह कहानी नही यह सच है। दरअसल फोन पर मिसकाल से शुरू प्रेम की पींगेंं कुछ इस कदर परवान चढ़ींं कि प्रेमिका का किशोर पर दिल आ गया। यही भर नही इस मामले को समझाने के लिए पंचायत तक करनी पड़ गई लेकिन नतीजा सिफर निकल के आ रहा है। परिजनों की माने तो मिस कॉल से यह प्यार का किस्सा शुरू हुआ और किशोर संग प्यार होने के बाद अब महिला शादी की जिद पर अड़ गई है। वहीं अधिक उम्र की प्रेमिका और उसके बच्‍चे होने की जानकारी होने के बाद से किशोर के परिजनो की पैरो तले जमीन खिसक गई है।

- Advertisement -


मोहब्बत की ऐसी रवानी, सुन कर होगी हैरानी,दो बच्चों की माँ के 17 साल के किशोर की है यह दिलचस्प कहानी,देखे पूरी रिपोर्ट।

 यह मामला जौनपुर के
बरईपार में सिकरारा थाना क्षेत्र के एक गांव में गुरुवार शाम छह बजे के करीब मडियांहू क्षेत्र की एक महिला अपने प्रेमी से मिलने उसके गांव आ धमकी। उसका कहना है कि वह युवक से प्यार करती है मोबाइल पर मिस कॉल करने के बाद से प्यार की कहानी शुरू हो गई और बातचीत होने लगी। बातचीत होते होते दोनों के बीच प्यार मोहब्बत की बातें होने लगी। यह सिलसिला लगभग एक साल से चल रहा था। महिला गुरुवार को प्रेमी के गांव का पता लगाते गांव आ धमकी। गांव पहुँचते ही गांव में इस बात को लेकर कानोकान चर्चा शुरू हो गयी।जानकारी लगते ही प्रेमी के घर हड़कंप मच गया। बात फैली तो गांव में भीड़ भी इकट्ठा हो गई। बातचीत में पता चला कि दोनों आपस मे बहुत प्यार करते हैं।

मिस कॉल से प्यार का सिलसिला शुरू हुआ तो शादी पर अटक गया और लड़के ने युवती से शादी का वादा भी कर लिया।वही लड़का 17 साल का है लड़की की उम्र लगभग 35 साल पर लोगो मे कौतूहल और असमंजस की स्थिति बन गई है। लड़के के घरवाले इस बात के लिए राजी नहीं है ।अगल बगल के लोग लड़की को खबर लिखे जाने तक गुरुवार की देर शाम तक समझाते रहे लेकिन मामला हल नहीं हुआ है। लड़के ने भी कुबूल किया है कि उसे मिस कॉल वाली लड़की या यह कहे तो मुनासिब नहीं होगा कि महिला से प्यार हुआ था और बाद में बात ही बात से प्यार मोहब्बत में बदल गई।असमंजस यह हो गया है कि अब लड़का भी परिवार वालों के सामने कुछ नही बोल रहा है। इधर नाबालिक लड़के और दो बच्चो की मां के बीच प्रेम की चर्चा पूरे क्षेत्र में हो रही है।

जिले में प्रेमी के घर दो दिन से डटी प्रेमिका आखिरकार दो बजे रात को अपने ना‍बालिग प्रेमी को लेकर फरार हो गई। परिजनों के अनुसार माता-पिता ने ही दबाव बनाया तो दोनों शुक्रवार को दो बजे रात में अपना घर छोड़ कर नई दुनिया बसाने चल दिए। परिजनों के अनुसार प्रेमिका तीन बच्चों की मां थी और प्रेमी नाबालिक था। लड़के के पिता ने बताया कि ‘प्यार हमारा अमर रहेगा’ गीत गाते हुए दोनों घर से निकल गए।

- Advertisement -

अपडेट खबर

आखिरकार प्रेमी प्रेमिका रात में हुए फरार।

सिकरारा थाना क्षेत्र के नेवढ़िया गांव में अपने प्रेमी के घर पर दो दिन डटे रहने के बाद शुक्रवार की रात लगभग दो बजे अपने किशोरवय प्रेमी को लेकर चली गई। प्रेमी के माता और पिता दोनों ही विकलांग हैं। दो दिन साथ रहने के दौरान युवती घर जाकर खाना बनाने सहित घर के काम काज करने में जुट गई थी। किशोर सहित उसके माता पिता को भी खिला रही थी। प्रेमी शादी करने के लिए तैयार था, लेकिन आसपास सहित उसके परिजन प्रेमिका के अधिक उम्र का हवाला देते हुए शादी से इंकार कर रहे थे। युवक और युवती शादी करने की जिद कर रहे थे। परिजनों को यह मंजूर नही था। बात बनती न देख दोनों परेशान हो गए।
किशोर के पिता ने कहा कि अगर शादी करोगे तो सम्पति में हक से बेदखल कर दूंगा। इस पर प्रेमी -प्रेमिका ने कहा कि ‘प्यार हमारा अमर रहेगा, देखेगा सारा जमाना’। इस गीत की जानकारी प्रेमी किशोर के पिता ने स्वयं लोगों को बताया। बताया कि प्रेमी और प्रेमिका कह रहे थे कि साल भर से हम प्रेमालाप कर रहे हैं। हमारे बीच प्रेम संबंध है। हम दोनों शादी करके यही रहेंगे। लेकिन, जब परिजनों ने दबाव बनाया तो रात दो बजे दोनों घर से परदेश के लिए रवाना हो गए। क्षेत्र में यह घटना चर्चा का विषय बना हुआ है।

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर एक अप्रैल से रोडवेज सेवा शुरू,आम जनता ने क्या दी राय,कितनी चलेगी बसे,देखें रिपोर्ट।

अपडेट खबरों के लिए kd news up और awadhi tak यूट्यूब चैनल करें सब्सक्राइब।


पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर एकअप्रैल से रोडवेजसेवा शुरू,आमजनों ने क्या दी राय,कितनी चलेगी बसे, रिपोर्ट

Leave A Reply

Your email address will not be published.