- Advertisement -

सुल्तानपुर-सीडीओ अतुल वत्स ने जिला अस्पताल के स्वास्थ्य सेवाओं का किया औचक निरीक्षण

0 302

सीडीओ ने जिला अस्पताल के स्वास्थ्य सेवाओं का किया औचक निरीक्षण

सुल्तानपुर : जिला चिकित्सालय (महिला) का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि लेबर रूम, Pre O.T. कक्ष तथा अन्य तलों पर, जहां शौचालय का निर्माण हुआ है, उसके ठीक नीचे कक्ष में पानी का रिसाव (seepage) होता रहता है। इस सम्बन्ध में परियोजना प्रबन्धक, उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम, अयोध्या मण्डल, अयोध्या को निर्देश दिये गये कि वाटर प्रूफिंग कराते हुये शीघ्रातिशीघ्र प्रकरण को निस्तारित करायें। तत्पश्चात जिला चिकित्सालय (पुरूष) में स्थित ओ0पी0डी0, जनरल वार्ड, पीडियाट्रिक वार्ड, अस्थि रोग विभाग, आई0सी0सी0यू0 वार्ड, आयुष्मान भारत वार्ड तथा आपदा प्रबन्धन/डेगू वार्ड का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई अच्छी पायी गयी। वार्ड नम्बर-1 के निरीक्षणोंपरान्त पाया गया कि यहाँ स्टाफ नर्स श्रीमती सुनीता तथा नर्सिंग सहायक, श्रीमती शिल्पी ड्यूटी है। वार्ड में भर्ती सभी मरीज बेड पर पाये गये। एक मरीज श्री राम आशीष के बेड हेड टिकट का अवलोकन किया गया, जिसमें चिकित्सक द्वारा परामर्श दिया जाना, पाया गया। आयुष्मान वार्ड के अवलोकनोपरान्त पाया गया कि कायाकल्प कार्य गतिमान है। अधीक्षक, जिला चिकित्सालय द्वारा अनुरोध किया गया कि चिकित्सालय में स्थित इमरजेन्सी वार्ड में मरीजो की सुविधा हेतु एक रैम्प का निमार्ण कराया जायें, जिस हेतु कार्यदायी संस्था से प्राक्कलन तैयार कराने हेतु निर्देश दिये गये।

- Advertisement -

ऐसी हुई हर्ष फायरिंग की पुलिस ने पांच असलहाधारियों को उठाया,एक की हुई मौत, क्या है पूरा ।मामला देखे रिपोर्ट।

- Advertisement -

सनसनीखेज खबरों के लिए kd news up और awadhi tak यूट्यूब चैनल करें सब्सक्राइब।


ऐसी हुई हर्ष फायरिंग की पुलिस ने पांच असलहाधारियों को उठाया,क्या है पूरा ।मामला देखे रिपोर्ट।

Leave A Reply

Your email address will not be published.