- Advertisement -

डॉ साहब सुधर जाइये यह डिप्टी सीएम बृजेश पाठक है,रह चुके हैं पूर्व काननू मंत्री,देखे पूरी वीडियो।

0 751

आप ने बहुत से नेताओ को देखा होगा , जो चुनाव जीतते ही भौकाल में आ जाते है और पद मिल गया तो चार चांद लग जाते है , लेकिन पेंट शर्ट पहने , सलीखे से बात करने वाले का नाम सुनकर आप हैरान हो जायेगे , यह वह नाम है जिनको योगी सरकार में उस विभाग की जिम्मेदारी सौपी है जिसकी शिकायत और बदहाल स्थित को कोई नही सुधार पाया , उस जिम्मेदारी पाने वाले इन नेता का नाम है ब्रजेश पाठक ,

- Advertisement -


डॉ साहब सुधर जाइये यह है डिप्टी सीएम बृजेश पाठक,रह चुके हैं पूर्व काननू मंत्री,देखे पूरी वीडियो।

ब्रजेश पाठक इस बार योगी सरकार में डिप्टी सी एम और साथ ही चिकित्सा एव स्वास्थ विभाग का भी जिम्मा सौपा गया है , जिस सौपी गई जिम्मेदारी को डिप्टी सी एम ब्रजेश पाठक पूरी ईमानदारी के साथ निभा रहे है , वही सीख स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को भी देते नजर आ रहे है , बहरहाल ब्रजेश पाठक के डिप्टी सी एम व चिकित्सा एव स्वास्थ्य विभाग का कार्यभार मिलते ही , स्वास्थ्य विभाग में हड़कम्प मच गया , डिप्टी सी एम ब्रजेश पाठक इन दिनों किस सरकारी हॉस्पिटल का निरीक्षण किस भेष भूषा में करने पहुंच जाए जिसको अधिकारियों को भी अंदाजा नही है , अगर ऐसे ही लगातार स्वास्थ्य विभाग का निरीक्षण डिप्टी सी एम द्वारा किया जाता रहा तो अधिकारियों द्वारा बनाये गए स्वास्थ्य विभाग की बदहाल स्थिति में सुधार होने की संभावना जग जाएगी । आशाएं उनकी भी जग जाएगी , जिन गरीबो के मरीज सरकारी हॉस्पिटल में दलालो के माध्यम से सरकारी सुविधाओ के बजाय प्राइवेट इलाज कराने को लेकर बेबस हो जाते थे , यही नही , सरकारी अस्पतालों में वह भी काम करने लगगे जो , कामो से भटक चुके है ।

- Advertisement -

बीती रात सुलतानपुर पुलिस की हुई बदमाशों से जबरदस्त मुठभेड़,पुलिस का लंगड़ा ऑपरेशन जारी देखे पूरी वीडियो रिपोर्ट।

सनसनीखेज खबरों के लिए kd news up यूट्यूब चैनल करें सब्सक्राइब।


बीती रात सुलतानपुर पुलिस की हुई बदमाशों से जबरदस्त मुठभेड़,पुलिस का लंगड़ा ऑपरेशन जारी देखे रिपोर्ट।

Leave A Reply

Your email address will not be published.