- Advertisement -

सुल्तानपुर-कॉलेज के छात्रों ने किया CDRI का भ्रमण, सीखी औषधि अनुसंधान की प्रक्रिया,देखे पूरी रिपोर्ट।

0 249

स्पेक्ट्रम फार्मेसी कॉलेज के छात्रों ने किया CDRI का भ्रमण, सीखी औषधि अनुसंधान की प्रक्रिया

कूरेभार, सुलतानपुर स्थित स्पेक्ट्रम हाई फार्मेसी कॉलेज के छात्रों ने अपने विषय की व्यावहारिक जानकारी को प्राप्त करने के उद्देश्य से CSIR-CDRI (केन्द्रीय औषधि अनुसंधान संस्थान) लखनऊ का भ्रमण किया। इस भ्रमण के दौरान छात्र-छात्राओं को नई-नई औषधि पर किस प्रकार शोध किया जाता है, इससे अवगत कराया गया। इस शोध भ्रमण में छात्र-छात्राओं को प्रयोगशालाओं में ले जाकर प्रयोगात्मक जानकारी दी गई। छात्रों ने म्यूजियम और हॉल ऑफ फेम का भी मुआयना किया। यह शैक्षणिक भ्रमण CDRI के स्टूडेंट मोटिवेशन कार्यक्रम एवं जिज्ञासा के अंतर्गत किया गया। इस स्टूडेंट मोटिवेशन प्रोग्राम का मुख्य उद्देश्य छात्रों में औषधि अनुसंधान और शोध के प्रति जागरुकता लाना रहा। जिससे छात्र फार्मेसी की पढ़ाई पूरी कर औषधि क्षेत्र में नये-नये अविष्कार कर सके एवं देश के विकास में भागीदार बन सकें। इस शोध भ्रमण का संचालन प्राचार्य डा. नीलकंठ मणि पुजारी ने किया। डा. नीलकंठ ने बताया कि इस प्रकार के शैक्षणिक एवं शोध भ्रमण से छात्र-छात्राओं को नई नई तकनीकी जानकारी मिली, जो उनके भविष्य के लिए लाभदायक होगी। छात्रों ने सीडीआरआई द्वारा आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ संजीव यादव से संवाद भी किया। डॉ संजीव यादव ने बहुत ही रोचक ढंग से छात्रों में रुचि पैदा करते हुए औषधि अनुसंधान की प्रक्रिया को समझाया और साथ ही उन्हें फार्मेसी की पढ़ाई को और लगन के साथ पूरा कर देश मे हो रहे औषधि अनुसन्धान कार्यक्रमों और सीडीआरआई में शामिल होने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर स्पेक्ट्रम हाई फॉर्मेसी कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ नीलकंठ मणि पुजारी ने CDRI के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ संजीव यादव को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित भी किया। स्पेक्ट्रम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के चेयरमैन आनंद सावरण ने CDRI टीम और फार्मेसी के शिक्षकों व छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक हैं और संस्थान इसमे कहीं भी पीछे नहीं है। फार्मेसी शिक्षा के क्षेत्र में स्पेक्ट्रम कॉलेज सुलतानपुर एवं निकट के जिलों में अच्छी छाप छोड़ रहा है। डी. फार्मा. एवं बी. फार्मा. के छात्रों के लिए आयोजित इस शैक्षणिक भ्रमण में लेक्चरर अभिषेक पांडेय, स्वाति वर्मा और असिस्टेन्ट प्रोफेसर नीरज वर्मा ने छात्रों का मार्गदर्शन किया।

- Advertisement -

शिवपाल यादव का जेल में आज़म खान से मुलाकात के बाद ओपी राजभर के सुर अचानक बदले।

सनसनीखेज अपडेट खबरों के लिए kd news up और awadhi tak यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें।

- Advertisement -


ओपीराजभर ने खुले मंच से निशाना साधते हुए कहा यह तो दो मुंहा सांप है,देखे पूरी सियासी कहानी।

संगम नगरी प्रयागराज में एक ही परिवार के पांच लोगों की निर्मम हत्या से फैली सनसनी,दो शनिवार के बीच मे 14 हत्याओं से पुलिस हुई सन्न।

सनसनीखेज खबरों के लिए kd news up और awadhi tak यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें।


प्रयागराज मे एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत से मचा हाहाकार, दो शनिवार के बीच 14 हत्याएं,देखे रिपोर्ट।

Leave A Reply

Your email address will not be published.