- Advertisement -

मानब ना हम चाकलेट पर जीजा जी, आर्केस्ट्रा गाने पर नेता ने ऐसी चलाई गोली,सब मान तो गए लेकिन नेता जी पड़ गए मुश्किल में,देखे वायरल वीडियो।

0 1,508

हर्ष फायरिंग करते हुए जिला पंचायत सदस्य रंजीत यादव का वीडियो हो रहा है वायरल

डान्सर के साथ ठुमका लगा रहे नेता जी और कर रहे हैं रासलीला

- Advertisement -

बालाओं के साथ कृष्ण कन्हैया बने हैं सुल्तानपुर के दो जिलापंचायत सदस्य

आखिरकार जब आर्केस्ट्रा मंच पर यादव वाला गाना चल रहा हो तो नेताजी को जोश आएगा क्यों नहीं

सुल्तानपुर मे हर्ष फायरिंग को लेकर घटना आए दिन सामने आ रही है

नेता जी ने दिखा दिया हर्ष फायरिंग सुल्तानपुर में अधिकारी कर सकते हैं तो नेता क्यों नहीं कर सकते

पूर्व में हर्ष फायरिंग मामला चल रहा था वही एक और नया हर्ष फायरिंग का मामला सामने आ रहा है

- Advertisement -


मानब ना हम चाकलेट पर जीजा जी गाने पर नेता ने ऐसी चलाई गोली,सब मान तो गए लेकिन नेता जी पड़ गए मुश्किल में,देखे वायरल वीडियो।

आपको बता दें कि सुल्तानपुर सपा जिला पंचायत सदस्य रंजीत यादव व प्रसपा जिला पंचायत सदस्य हंसराज यादव एक शादी समारोह में पहुंचे थे वही शादी समारोह में आर्केस्ट्रा का प्रोग्राम चल रहा था वही दोनों जिला पंचायत सदस्य ने महिला के साथ गाने पर ठुमके भी लगाए और महिला डांसर के ऊपर पैसे भी लूटा रहे हैं नेता जी यहां तक नहीं रुके ना आव देखा ना ताव देखा पिस्टल लहराते हुए हर्ष फायरिंग किए हर्ष फायरिंग करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है वीडियो में साफ देख सकते हैं प्रशासन को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं दोनों जिला पंचायत सदस्य आए दिन सुल्तानपुर मे हर्ष फायरिंग को लेकर घटना सामने आ रही है पूर्व में हर्ष फायरिंग मामला चल रहा था वही एक और नया हर्ष फायरिंग का मामला सामने आ रहा है नेता जी ने दिखा दिया हर्ष फायरिंग सुल्तानपुर में अधिकारी कर सकते हैं तो नेता क्यों नहीं कर सकते सूत्रों से पता चल रहा है कि यह पूरा घटना सुल्तानपुर के कतकौली की बताई जा रही है।

लखनऊ-बहुत जल्द ही वाराणसी से दिल्ली के लिए चलने वाली है बुलेट ट्रेन, डीपीआर हुआ तैयार, देखिए कहाँ कहाँ होगा स्टापेज।

सनसनीखेज खबरों के लिए kd news up यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।


बहुत जल्द ही वाराणसी से दिल्ली के लिए चलने वाली है बुलेट ट्रेन, देखिए कहाँ कहाँ होगा स्टापेज,देखे रिपोर्ट

Leave A Reply

Your email address will not be published.