- Advertisement -

योगी के बजट में अयोध्या को दी गई तरजीह।

0 243

ब्रेकिंग

योगी के बजट में अयोध्या को दी गई तरजीह

- Advertisement -

लखनऊ।
बजट संक्षिप्त में ——-

योगी सरकार का 6वां बजट सदन में पेश
6 लाख 15 हजार 518 करोड़ 97 लाख रुपए का बजट

योगी सरकार ने लगातार 6वां बजट पेश किया
यूपी का बजट 6.15 लाख करोड़ से अधिक
यूपी के इतिहास का सबसे बड़ा बजट
CM लघु सिंचाई योजना के लिए 1 हजार करोड़
3 महिला पीएसी बटालियन गठित होगी
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत टॉपर छात्राओं को लैपटॉप
मिशन शक्ति को 20 करोड़ का बजट
5 साल में 2 करोड़ फोन और टैबलेट बांटेगी सरकार
युवा अधिवक्ताओं के लिए 10 करोड़ रुपए
3 साल तक किताब और पत्रिका खरीद सकेंगे
बनारस में क्रिकेट स्टेडियम के लिए 95 करोड़
मेरठ में ध्यानचंद यूनिवर्सिटी के लिए 50 करोड़
5 साल में 4 लाख नौकरियां देने का लक्ष्य
माध्यमिक शिक्षा में 7540 पदों पर भर्ती की जाएगी
मेडिकल कॉलेजों में 10 हजार पद भरे जाएंगे
वृद्धावस्था पेंशन 500 से बढ़ाकर 1000 की गई
दिव्यांग अनुदान 300 से बढ़ाकर एक हजार किया गया
एक हजार रुपए प्रति माह दिव्यांग अनुदान दिया जाएगा
अटल आवासीय विद्यालय के लिए 300 करोड़ का बजट
NHM के तहत 10 हजार 547 करोड़ का बजट
आशा कार्यकत्रियों के लिए 300 करोड़ का बजट
अटल बिहारी विवि लखनऊ के लिए 100 करोड़
14 मेडिकल कॉलेजों को 2100 करोड़ का बजट
प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना के लिए 897 करोड़
बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे,डिफेंस कॉरिडोर के किनारे विकास कार्य होंगे
ग्रीन फील्ड और इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के लिए 500 करोड़
मेरठ-प्रयागराज गंगा एक्सप्रेस-वे के लिए 695 करोड़
PWD की सड़कों के लिए 18500 करोड़ का बजट
काशी विश्वनाथ राजघाट पुल के लिए 500 करोड़
बाढ़ नियंत्रण के लिए 2700 करोड़ का बजट
नमामि गंगे में जल जीवन मिशन को 19500 करोड़
प्राइवेट ट्यूबवेल के बिजली बिल में 50% छूट मिलती रहेगी
बिजली में रीवैम्प के लिए 31 हजार करोड़ का बजट
बुंदेलखंड में ग्रीन एनर्जी कॉरिडोर बनाया जाएगा
कल्याण सिंह के नाम पर ग्राम उन्नति योजना लाई गई
योजना में गांव में सोलर लाइट लगाएगी सरकार
अयोध्या में सूर्यकुंड विकास को 140 करोड़
कानपुर मेट्रो रेल को 747 करोड़ का बजट
आगरा मेट्रो रेल को 597 करोड़ का बजट
दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर को 1306 करोड़
बनारस और गोरखपुर में भी मेट्रो रेल शुरू होगी
बनारस और गोरखपुर मेट्रो के लिए 100 करोड़
स्वच्छ भारत मिशन शहरी के लिए 1353 करोड़
कुंभ मेला प्रयागराज के लिए 100 करोड़
बुंदेलखंड की विशेष योजना के लिए 500 करोड़
वनटांगिया और मुसहर आवास के लिए 508 करोड़
पीएम ग्राम सड़क योजना के लिए 7373 करोड़ का बजट
कृषि क्षेत्र में 5.1 प्रतिशत विकास दर पाने का लक्ष्य
गन्ना भुगतान के लिए 1 हजार करोड़ का बजट
कान्हा गौशाला और बेसहारा पशु के लिए 100 करोड़
चीनी मिल स्थापना के लिए 380 करोड़ का बजट
बांदा कृषि विवि के लिए 8 करोड़ 58 लाख
प्रदेश में 1.86 लाख लीटर दूध रोज पैदा हो हा है
दुग्ध उत्पादकों के लिए नंद बाबा पुरस्कार शुरू होगा
मथुरा में 3 हजार लीटर का नया डेयरी प्लांट लगेगा
किसानों को कोऑपरेटिव ऋण के लिए 300 करोड़
अयोध्या में सिपेट केंद्र बनाने के लिए 35 करोड़
स्कूल चलो अभियान में 2 करोड़ छात्रों के नामांकन का लक्ष्य
समग्र शिक्षा अभियान के लिए 18670 करोड़
निशुल्क यूनिफॉर्म के लिए 370 करोड़ का बजट
वाराणसी में संत रविदास और संत कबीर संग्रहालय बनेगा
दोनों संग्रहालयों को 25-25 करोड़ का बजट मिला
राम जन्मभूमि मंदिर सड़क निर्माण के लिए 300 करोड़
अयोध्या में जनसुविधाओं और पार्किंग के लिए 209 करोड़
वाराणसी में गंगा तट से काशी विश्वनाथ तक सड़क के लिए 77 करोड़
बनारस में पर्यटन सुविधा के लिए 100 करोड़
अयोध्या में पर्यटन सुविधा के लिए 100 करोड़
इस साल वृक्षारोपण अभियान में 35 करोड़ पेड़ लगाए जाएंगे
गोरखपुर चिड़ियाघर के लिए 50 करोड़ का बजट
अरबी-फारसी मदरसों को 479 करोड़ का बजट
अल्पसंख्यक समुदाय छात्रवृत्ति योजना में 795 करोड़
प्रयागराज लॉ यूनिवर्सिटी के लिए 100 करोड़ का बजट
इलाहाबाद हाईकोर्ट के लिए 705 करोड़ का बजट
जजों के कोर्ट और आवास के लिए 600 करोड़
कचहरी में सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए 50 करोड़
अधिवक्ता कल्याण निधि के लिए 90 करोड़ का बजट
अधिवक्ता चैंबर निर्माण के लिए 20 करोड़ का बजट
राज्य आपदा के लिए 2165 करोड़ रुपए की व्यवस्था।

दिल्ली-बसपा के कद्दावर नेता और यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे नकुल दुबे कांग्रेस में शामिल हुए।

- Advertisement -

लखनऊ-बहुत जल्द ही वाराणसी से दिल्ली के लिए चलने वाली है बुलेट ट्रेन, डीपीआर हुआ तैयार, देखिए कहाँ कहाँ होगा स्टापेज।

सनसनीखेज खबरों के लिए kd news up यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।


बहुत जल्द ही वाराणसी से दिल्ली के लिए चलने वाली है बुलेट ट्रेन, देखिए कहाँ कहाँ होगा स्टापेज,देखे रिपोर्ट

Leave A Reply

Your email address will not be published.