- Advertisement -

सुल्तानपुर-डीएम व सीडीओ द्वारा निर्माणाधीन जल जीवन मिशन के तहत निर्मित पानी की टंकी का किया औचक निरीक्षण।

0 450

सीडीओ ने दिए केयरटेकर के वेतन रोकने के आदेश

     सुलतानपुर। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स द्वारा मंगलवार ग्राम पंचायत बेलासदा विकास खण्ड भदैयॉ में मनरेगा योजनान्तर्गत निर्माणाधीन सम्पर्क मार्ग, जल जीवन मिशन के तहत बनी पानी की टंकी व नवनिर्मित सामुदायिक शौंचालय का औचक निरीक्षण किया गया। 

निरीक्षण के दौरान निर्माणाधीन सम्पर्क मार्ग में मनरेगा के तहत 07 पुरूष व 02 महिला श्रमिक काम करते हुए पाये गये। जिलाधिकारी द्वारा सम्पर्क मार्ग की माप कराई गयी, जो 04 मीटर चौड़ी पायी गयी तथा मानक के अनुरूप थी। जिलाधिकारी द्वारा कार्यदायी संस्था को निर्देशित करते हुए कहा गया कि कार्य गुणवत्तापूर्ण व ससमय कराना सुनिश्चित करें।

- Advertisement -


तत्पश्चात डीएम व सीडीओ द्वारा निर्माणाधीन सम्पर्क मार्ग के बगल में स्थित जल जीवन मिशन के तहत निर्मित पानी की टंकी का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण दौरान टंकी में पानी उपलब्ध नहीं था तथा उसकी टोटी टुटी हुई पायी गयी। जिलाधिकारी को ग्राम प्रधान द्वारा अवगत कराया गया कि पानी की सप्लाई सुबह व सायं में 2-2 घण्टे दी जाती है। मौके पर केयर टेकर राम नाइक अनुपस्थित पाये जाने पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा वेतन रोकने के निर्देश दिये गये।
इसके पश्चात ग्राम पंचायत बेलासदा विकास खण्ड भदैयॉ में नवनिर्मित सामुदायिक शौंचालय का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान शौंचालय के अन्दर लगाये गये नल, पानी, फर्श, दरवाजे आदि का जायजा लिया गया तथा केयर टेकर किरन पाण्डेय मौके पर उपस्थित पायी गयी। जिलाधिकारी ने केयर टेकर को साफ-सफाई हेतु निर्देशित किया।

सपा विधायक राकेश सिंह सहित 11 आरोपी हुए बरी,दूसरे मुकदमे में फिर टला फैसला।

- Advertisement -

ब्लाक प्रमुख मोनू सिंह पर हुआ मुकदमा दर्ज, समर्थकों का मानना हो रहे हैं राजनीति का शिकार,देखे क्या है जबरदस्त स्टोरी।

सनसनीखेज खबरों के लिए kd news up यूट्यूब चैनल करें सब्सक्राइब।


ब्लाक प्रमुख मोनू सिंह पर हुआ मुकदमा दर्ज, समर्थकों का मानना हो रहे हैं राजनीति का शिकार

Leave A Reply

Your email address will not be published.