- Advertisement -

सुल्तानपुर-गालीबाज बनरक्षक का हुआ वीडियो वायरल, ऊपर भगवान नीचे नरेंद्र प्रताप सिंह शैतान का देखे पूरी वीडियोर रिपोर्ट।

0 1,968

यह वीडियो सुल्तानपुर जनपद के एक बनरक्षक का बताया जा रहा है।

कहते हैं आदमी कितना ही बुरा हो लेकिन पद मिलने के बाद पद की गरिमा को देखते हुए उस व्यक्ति की बैठने खाने और यहाँ तक कि बोलने का अंदाज़ बदल जाता है,लेकिन यब जनाब हैं कि पद पर बैठने के बाद उसका इनका रूतबा इतना हो गया यह गालीबाज के नाम से मशहूर हो गए वह भी गाली इतनी की गाली को शर्म आ जाय।

- Advertisement -


गालीबाज बनरक्षक का हुआ वीडियो वायरल, ऊपर भगवान नीचे नरेंद्र प्रताप सिंह शैतान का देखे वीडियो।

यह हैं गालीबाज धनपतगंज में तैनात वनरक्षक नरेंद्र प्रताप सिंह जिनका शोशल मीडिया पर गाली देने का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होते ही वन महकमा एक्शन में आया हैं। प्रभारी डीएफओ अमेठी/सुल्तानपुर एमएन सिंह ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। तहसील सदर के रेंजर को जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश मिला है। वायरल वीडियो में महिलाओं के प्रति किए गए बेहद अभद्र टिप्पणी मामले पर मंडल कंजरवेटिव के संज्ञान में लेने के बाद बन महकमा जागा हैं। वही लोगो का मानना है कि गालीबाज बनरक्षक की अपने पैतृक निवास क्षेत्र में ही तैनाती बताई जा रही ।

- Advertisement -

वही बताया जा रहा है इस मामले पर डीएफओ बोले हैं कि जांच रिपोर्ट के आधार पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

बाबरी एक्सन कमेटी के सदस्य मोहम्मद हाजी महबूब आखिर ने ज्ञानवापी और मथुरा के ईदगाह को यह क्या कह गए,देखे पूरी वीडियो रिपोर्ट।

सनसनीखेज खबरों के लिए kd news up यूट्यूब चैनल करें सब्सक्राइब।


बाबरी एक्सन कमेटी के सदस्य मोहम्मद हाजी महबूब ने ज्ञानवापी और मथुरा के ईदगाह को लेकर कह दी बड़ी बात,देखे पूरी रिपोर्ट।

Leave A Reply

Your email address will not be published.