- Advertisement -

सुल्तानपुर-व्यापारी बंधुओं की बैठक में डीएम/एसपी ने कहा कि शहर में यातायात व्यवस्था को लेकर परिचालित ई-रिक्शा के पंजीयन की होगी जॉच।

0 117

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में व्यापार बन्धु की बैठक हुई आयोजित।

जल निगम शहर में पाइप लाइन बिछाने की कार्य योजना प्रस्तुत करें तत्काल तथा 15 जून तक खोदी गई सड़क के मरम्मत का कार्य करें पूर्ण-जिलाधिकारी।

- Advertisement -

शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाये रखने के लिये परिचालित ई-रिक्शा के पंजीयन की होगी जॉच-पुलिस उपमहानिरीक्षक।

       सुलतानपुर 20 मई/जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में व्यापार बन्धु की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में शुक्रवार के अपरान्ह में आयोजित की गयी। बैठक के दौरान शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप बनाये रखने के लिये शहर में परिचालित ई-रिक्शा के पंजीयन की जॉच के साथ-साथ उनके लिये निर्धारित विशिष्ट रूप (11-रूट) विशिष्ट कलर के ई-रिक्शा के संचालन के सम्बन्ध में विचार-विमर्श किया गया, जिस पर पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक डॉ0 विपिन कुमार मिश्र द्वारा बताया गया कि कार्य योजना तैयार कर लागू की जाय। बैठक में ट्रांसपोर्ट नगर स्थित दुकानों के आवंटन, निर्माण, मूलभूत सुविधाओं के उपलब्ध होने तक किराया स्थगित रखने, दुकान आवंटन न होने की स्थिति में जमा पैसा के ब्याज सहित वापसी के बिन्दु पर जिलाधिकारी द्वारा अभिमत व्यक्त किया गया कि उपरोक्त मामले नगर पालिका परिषद के नीतिगत निर्णय हैं, जिन पर निर्णय नगर पालिका परिषद सदन/बोर्ड द्वारा लिया जाना उचित है। 
      राहुल चौराह से पल्टन बाजार, लाल डिग्गी चौराहा से केएनआई विद्यालय, बस स्टैण्ड से एसपी आवास तक की सड़क की मरम्मत व शिव नगर पयागीपुर स्थित सड़क की मरम्मत इत्यादि के सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित किया कि नगर पालिका परिषद बोर्ड के समक्ष रखते हुए आवश्यक कार्यवाही की जाय। बैठक सदस्यों द्वारा जल निगम विभाग के माध्यम से शहर में बिछाई जा रही पाइप लाइन हेतु की जा रही खुदाई के बाद सड़क निर्माण न किये जाने व अवशेष मिट्टी को कार्य स्थल से न हटाये जाने पर रोष व्यक्त किया गया। पीडब्ल्यूडी व विद्युत विभाग द्वारा अवगत कराया गया कि सड़क खुदाई से पूर्व उनके विभाग को भी जल निगम द्वारा अवगत कराया जाय, जिससे इस सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही पहले ही पूर्ण किया जा सके। इस पर जिलाधिकारी द्वारा जल निगम को पाइप बिछाने के सम्बन्ध में एक कार्य योजना आज की तैयार कर सम्बन्धित विभागों को प्रेषित करने एवं 15 जून तक पाइप बिछाने हेतु खोदी गयी सड़क मरम्मत का कार्य अवश्य पूर्ण कर लिये जाने के निर्देश दिये गये। 
      बैठक में उपस्थित पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक द्वारा अवगत कराया गया कि उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा है कि समाज में अनुशासन बना रहे। सभी लोग अपने कर्तव्यों के प्रति जागरूक रहें। कोई भी ऐसा कार्य न करें, जिससे समाज के अन्य लोगों, आस-पास के लोगों को असुविधा हो। उपरोक्त के क्रम में उनके द्वारा व्यापारियों से संवाद एवं सहयोग स्थापित करते हुए अपनी दुकान के सामने सड़क को अधिक्रमण मुक्त रखने, सामान को दुकान/गोदाम में रखने का सुझाव दिया गया। शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाये रखने के लिये व्यापारियों द्वारा माल की लोडिंग-अनलोडिंग का कार्य नो-एन्ट्री खुलने के समय रात्रि 9 बजे से प्रातः 8 बजे के बीच ही सम्पन्न किये जाये। उन्होंने त्यौहार इत्यादि में लाउडस्पीकर का उपयोग बिना प्रशासन की अनुमति के न किया जाय, जिन स्थलों पर लाउड स्पीकर उतार लिया गया है, दोबारा कदापि न लगाया जाय। सड़क की पटरी प्रत्येक दशा में अधिक्रमण मुक्त रहे, रेड़ी/ठेला सड़क के किनारे न लगाकर  चिन्हित वेंडिंग जोन/ओवरब्रिज के नीचे ही लगायें। बैठक के अन्त में व्यापारियों से प्रतिबन्धित पॉलीथीन के प्रयोग को पूर्णतयाः बन्द करने का अनुरोध किया गया। 

इस अवसर पर सहायक आयुक्त राज्य कर अखिलेश कुमार, उपायुक्त उद्योग अनूप श्रीवास्तव, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अवर अभियन्ता पीडब्ल्यूडी, सहायक अभियन्ता जल निगम, कार्य अधिकारी जिला पंचायत, सहायक श्रमायुक्त, जिला पूर्ति अधिकारी, लीड बैंक प्रतिनिधि, मुख्य अग्नि शमन अधिकारी, कर्मचारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, जिले के प्रमुख व्यवसायी, उद्यमी व अन्य विभागों के अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।

जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

पुलिस महानिरीक्षक अयोध्या द्वारा जनपद सुलतानपुर का किया गया वार्षिक निरीक्षण।

- Advertisement -

करोडों का बजट क्या नगरपालिका में हो गया पास,कि 50 विस्वा जमीन के चक्कर में अटक गई सांस?अध्यक्षानगरपालिका और पूर्वमंत्री की देखे तकरार,जबरदस्त स्टोरी,देखे सिर्फ के.डी न्यूज़ यूपी चैनल पर।

सनसनीखेज खबरों के लिए kd news up यूट्यूब चैनल करें सब्सक्राइब।


58 करोड़ का बजट क्या हो गया पास,कि 50 विस्वा जमीन के चक्कर में अटक गई सांस?अध्यक्षा नगरपालिका और पूर्वमंत्री ..

Leave A Reply

Your email address will not be published.