सुल्तानपुर-सीडीओ अतुल वत्स के आकस्मिक निरीक्षण में कई माह से गायब चल रहे कर्मी पर हुई कार्यवाही,ANM की मीटिंग में पहुँचे थे सीडीओ अतुल वत्स।
सीडीओ अतुल वत्स द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, कूरेभार में आज सभी ANM के साथ समीक्षा बैठक की गयी, जिसका मुख्य उद्देश्य ANM द्वारा किये जा रहें VHND को सजगता से करने तथा प्रथम ANC में गर्भवती महिलाओं को आच्छादित करने का प्रयास करने हेतु निर्देशित किया गया। गर्भवती महिलाओं में HRP चिन्हित करने तथा PMSMA पर उन्हें प्रेरित करते हुये अनिवार्यतः चिकित्सक द्वारा चिकित्सीय जांच कराने हेतु उन्मुखीकरण किया गया।
सुल्तानपुर-सीडीओ अतुल वत्स के आकस्मिक निरीक्षण में कई माह से गायब चल रहा कर्मी आया जद में,हुई कार्यवाही।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, कूरेभार में ANM के समीक्षा बैठक पहुँचे थे सीडीओ अतुल वत्स।
पूरे माह से वरिष्ठ सहायक पाए गए अनुपस्थित।
जिला विकास अधिकारी, सुल्तानपुर को इनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही संस्थित करने के दिये गये निर्देश।
[ विकास खण्ड कार्यालय, कूरेभार का सीडीओ अतुल वत्स द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान दुष्यन्त, वरिष्ठ सहायक बिना किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित पाए गए। तदोपरान्त उपस्थिति पंजिका का अवलोकन करने पर पाया गया कि वे पूरे माह से अनुपस्थित है। तत्पश्चात उपस्थित उर्दू अनुवादक द्वारा अवगत कराया गया कि ये बिना बताए अक्सर चले जाते है। जिला विकास अधिकारी, सुल्तानपुर को इनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही संस्थित करने के निर्देश दिये गये।
बाबरी एक्सन कमेटी के सदस्य मोहम्मद हाजी महबूब आखिर ने ज्ञानवापी और मथुरा के ईदगाह को यह क्या कह गए,देखे पूरी वीडियो रिपोर्ट।
सनसनीखेज खबरों के लिए kd news up यूट्यूब चैनल करें सब्सक्राइब।
बाबरी एक्सन कमेटी के सदस्य मोहम्मद हाजी महबूब ने ज्ञानवापी और मथुरा के ईदगाह को लेकर कह दी बड़ी बात,देखे पूरी रिपोर्ट।
सुल्तानपुर-31वीं पुण्यतिथि पर याद आए राजीव गांधी