- Advertisement -

सुलतानपुर-पांच वर्षों से फरार चल रहे अभियुक्त को पुलिस ने दबोचा।

0 275

थाना गोसाईगंज से 05 वर्ष से फरार 1 नफर वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
आज दिनांक 15.05. 2022 को उप निरीक्षक श्री बबलू जायसवाल मय हमराह के द्वारा मुकदमा अपराध संख्या 314/2017 धारा 41/ 411/ 419/ 420/ 467/ 468/ 471 भादवी से संबंधित 5 वर्ष से फरार वांछित अभियुक्त अखिलेश सोनी उर्फ रिंकू सोनी पुत्र भोलानाथ सोनी निवासी भूपतपुर थाना थरवई जनपद प्रयागराज को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।
गिरफ्तारी करने वाली टीम

  1. उप निरीक्षक बबलू जायसवाल
  2. हेड कांस्टेबल वीरेंद्र मिश्रा
  3. महिला कांस्टेबल अर्चना रावत
  4. रिक्रूट कांस्टेबल पंकज खरवार
  5. रिक्रूट कांस्टेबल ऋषि कुमार।

- Advertisement -

प्रेस नोट -127
दिनांक 15/05/2022
जनपद – सुलतानपुर

श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर, डॉ0 विपिन कुमार मिश्र द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में वांछित/वारण्टी अभियुक्तो के विरुद्ध की गई कार्यवाही-

थाना चाँदा
थाना चाँदा पुलिस टीम द्वारा अभि0-शिवेंद्र विक्रम उर्फ शिवम पुत्र सुशील कुमार व आदित्य यादव पुत्र शैलेश यादव नि0 गण- बनपुरवा थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़ को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से एक अदद देसी तमंचा 12 बोर मय एक अदद जिंदा कारतूस व एक अदद देसी तमंचा 315 बोर मय एक अदद जिंदा कारतूस बरामद हुआ जिस के संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 134 /2022 व 135/22 us 9/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया ।

थाना गोसाईगंज
थाना गोसाईगंज पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 314/2017 धारा 41/ 411/ 419/ 420/ 467/ 468/ 471IPC से संबंधित वांछित अभि0-अखिलेश सोनी उर्फ रिंकू सोनी पुत्र भोलानाथ सोनी नि0-भूपतपुर थाना थरवई जनपद प्रयागराज को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

थाना धम्मौर
थाना धम्मौर पुलिस द्वारा एक नफर अभियुक्त मु0अ0सं0 646/11 धारा 307 147 148 504 IPC थाना अमेठी जनपद अमेठी सुरेश सिंह पुत्र त्रिभुवन सिंह निवासी लाहौर पश्चिम थाना धम्मौर जनपद सुल्तानपुर को गिरफ्तार कर संबंधित न्यायालय रवाना किया गया ।

थाना मोतिगरपुर

  1. थाना मोतिगरपुर पुलिस द्वारा 01 नफर अभियुक्त 1. सन्तलाल पुत्र रामदवर निवासी सीड थाना बदलापुर जनपद जौनपुर सम्बन्धित मु0अ0सं0 0025/2018 धारा 457/380 भादवि से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त सन्तलाल उपरोक्त को ‘काछाभिटौरा मोड़ से दियरा रोड’ से गिरफ्तार किया गया । अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय भेजा गया है ।
  2. थाना मोतिगरपुर पुलिस द्वारा 01 नफर अभियुक्त 1. मोतीलाल चौहान पुत्र स्व. रामलखन निवासी दियरा रोड लम्भुआ (बसपा कार्यालय के पीछे ) थाना लम्भुआ जनपद सुलतानपुर सम्बन्धित मु0अ0सं0 0055/2016 धारा 363/366/368/376/120B भादवि व 3/4 पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त मोतीलाल उपरोक्त को ‘लम्भुआ से दियरा रोड’ से गिरफ्तार किया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय भेजा गया है ।

थाना को0नगर
थाना को0नगर पुलिस द्वारा मु0अ0स0 415/22 धारा 392/411 भा0द0वि0 से सम्बन्धित अभियुक्तगण 1. मुस्तफा वारिस पुत्र मो0 नफीस उर्फ रकीब निवासी लोलेपुर थाना कोतवाली नगर सुलतानपुर उम्र 20 वर्ष 2. मो0 साहिल पुत्र मो0 इसरार अहमद निवासी लोलेपुर थाना कोतवाली नगर सुलतानपुर उम्र 19 वर्ष को रोडवेज थाना कोतवाली नगर जनपद सुलतानपुर से समय 12.25 बजे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया ।

ताजमहल को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है,20 कमरो क्या है राज,देखे वीडियो रिपोर्ट।

- Advertisement -

सनसनीखेज खबरों के लिए kd news up यूट्यूब चैनल करें सब्सक्राइब।


ताजमहल के तहखाने में बने 20 कमरों का देखे पूरा राज,देखे विस्तृत रिपोर्ट।

शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत
थाना हलियापुर से 02, , थाना बन्धुआकला से 04,थाना कादीपुर से 09,थाना दोस्तपुर से 03, थाना लम्भुआ से 09, थाना कुडवार से 08, कुल 35 व्यक्तियों को शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार किया गया।

🔴 प्रेस नोट🔴
दिनांक 15.05.2022

💢 जनपद के समस्त थानों की मिशन शक्ति एंटी रोमियो टीमों द्वारा महिलाओं/बालिकाओं/छात्राओं को नारी सुरक्षा,नारी स्वावलंबन एवं नारी सम्मान की दिशा में चलाए जा रहे महिला सुरक्षा संबंधी विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों के बारे में किया गया जागरूक।💢

आज दिनांक 15.05.2022 को जनपद सुलतानपुर के समस्त थानों की टीमों द्वारा उत्तर प्रदेश शासन द्वारा नारी सुरक्षा/नारी सम्मान/नारी स्वावलंबन/महिला कल्याण के प्रति चलाए जा रहे अभियान मिशन शक्ति के तहत जनपद सुलतानपुर में महिलाओं एवं बालिकाओं के मध्य सशक्तिकरण व विश्वास का वातावरण बनाने के उद्देश्य से जनपद में महिला संबंधी अपराधों की रोकथाम हेतु समस्त थानों की एण्टीरोमियों टीम द्वारा महिलाओं/बालिकाओं/छात्राओं को नारी सुरक्षा,नारी स्वावलंबन एवं नारी सम्मान की दिशा में चलाई जा रही पुलिस की महिला सुरक्षा संबंधी विभिन्न महिला हेल्प लाइन 1090, यूपी-112, हेल्पलाइन 1076 आदि के बारे में जागरूक किया तथा उपस्थित सभी महिलाओं/बालिकाओं/छात्राओं को किसी भी विषम परिस्थिति में तत्काल उक्त दिए गए हेल्पलाइन नंबरों पर कॉल कर पुलिस को सूचित करने हेतु बताया गया। सभी बालिकाओ/महिलाओं को हेल्पलाइन नम्बर का निर्भीक होकर उपयोग करने हेतु तथा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने व निर्भीक होकर अपने अपने क्षेत्र में कार्य करने/शिक्षा ग्रहण करने के लिये प्रेरित किया गया। साथ ही एंटी रोमियो स्क्वाड द्वारा आसपास बेवजह घूम रहे युवकों/शोहदों से पूछताछ कर चेतावनी देकर तथा नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।

मीडिया सेल
सुलतानपुर पुलिस

सुल्तानपुर-सरदार भगत सिंह प्रतिमा का एमएलसी ने किया अनावरण।

Leave A Reply

Your email address will not be published.