- Advertisement -

कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के रजिस्टर में बच्चों की संख्या सौ, लेकिन मौके पर सिर्फ उन्नीस, फिर खुल गई डीएम सीडीओ के निरीक्षण में पोल,देखे पूरी रिपोर्ट।

1 363

सुल्तानपुर जनपद में बुधवार को जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी के ताबड़तोड़ निरीक्षण से कई विभागों खलबली मच गई।आकस्मिक निरीक्षण में कस्तूरबा गांधी विद्यालय की खुल गई पोल,यहीँ भर नही सैकड़ों बच्चों के पंजीकरण में मात्र डेढ़ दर्जन बच्चे उपस्थित मिले।

- Advertisement -


कस्तूरबा आवासीय विद्यालय के रजिस्टर में बच्चों की संख्या सौ, लेकिन मौके पर सिर्फ उन्नीस,और फिर खुल गई पोल।

गौरतलब हो कि सरकार द्वारा संचालित परिषदीय विद्यालयों,मॉडल विद्यालयों व कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में लाखों रुपए खर्च किया जा रहा है फिर भी इनकी हकीकत कोसो दूर खड़ी नज़र आ रही है। बुधवार को सुल्तानपुर के जिला अधिकारी रवीश गुप्ता, और मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स ने कूरेभार विकासखंड मुख्यालय के समीप हो रहे संचालित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के निरीक्षण में उसकी पोल खुल गई।जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने आवासीय बिद्यालय पहुंचकर शिक्षकों व छात्रों की उपस्थिति पंजिका का निरीक्षण किया।जिलाधिकारी के निरीक्षण दौरान बिद्यालय में नामांकित 100 छात्रों के सापेक्ष मात्र 19 छात्र उपस्थित रहे।शिक्षक की भूमिका में डीएम ने कक्षा-08 छात्रों से गणित के सवाल पूछे जिसका संतोषजनक जबाब नही मिला,पुनः उन्होंने ने छात्रों से पानी का रासायनिक नाम पूंछा जिसका भी जबाब छात्र नही दे पाए।जिससे डीएम ने आवासीय बिद्यालय की प्रधानाचार्या नीलम देवी और अध्यापिका बीना वर्मा को जमकर फटकार लगाई।और उन्हें शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने के निर्देश दिए।तदुपरांत डीएम ने बगल में कक्षा 09-12के छात्रो के लिए भवन का निरीक्षण किया।और कार्यदायी संस्था के जिम्मेदार को निर्माण के दिशा निर्देश दिए।
वही कस्तूरबा विद्यालय के निरीक्षण से पूर्व डीएम व सीडीओ ने कूरेभार विकास खंड के गौरा गांव में बन रहे अमृत सरोवर का जायजा लेते हुए जरूरी निर्देश दिए,तो वहीं खरसोमा गांव में प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण करते हुए पठन पाठन सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया।इसके उपरांत डीएम सीडीओ का काफिला फुलौना गांव के हॉट बाजार पहुँचा, जहां सम्बंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। इस दौरान डीएम व सीडीओ ने ममरखा गांव में संचालित गोवंशाला का औचक निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।इस मौके पर बीडीओ दिब्या सिंह ,एडीओ पंचायत प्रकाश कुमार मिश्रा,ग्राम पंचायत अधिकारी सुरेंद्र तिवारी ग्राम प्रधान भी मौजूद रहे।

- Advertisement -

पुलिस हत्यारों के नजदीक?,दो हत्याओं के मामले आज मानमनौव्वल में पहुंचे विधायक,देखे क्या था पूरा मामला।

सनसनीखेज खबरों के लिए kd news up यूटयूब चैनल करें सब्सक्राइब।


पुलिस हत्यारों के नजदीक?,दो हत्याओं के मामले आज मानमनौव्वल में पहुंचे विधायक,देखे क्या था पूरा मामला।

1 Comment
  1. ybxkprhzbt says

    Muchas gracias. ?Como puedo iniciar sesion?

Leave A Reply

Your email address will not be published.