- Advertisement -

देखते देखते ही दो परिवारों में मच गई रार,जम कर चले महिलाओं पर लाठी डंडे,क्या थी वजह,देखे वायरल हुआ वीडियो

0 317

जमीनी विवाद में एक दूसरे के खून के प्यासे हुए भाई

जमीन को लेकर जमकर चले लाठी-डंडे

- Advertisement -

चार महिलाओं समेत आधा दर्जन घायल,एक लखनऊ रेफर


देखते देखते ही दो परिवारों में मच गई रार,क्या थी वजह,देखे वायरल हुआ वीडियो

सुल्तानपुर कूरेभार थाना क्षेत्र में मारपीट की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही। खास कर जमीनी विवाद में एक के बाद एक मामले मारपीट के सामने आ रहे। अब जिले के कूरेभार थाना क्षेत्र से मारपीट का लाइव वीडियो सामने आया है। जिसमें जमीन को लेकर दो भाईयों का परिवार आमने-सामने है और जमकर लाठियां चल रही हैं। मामला कूरेभार थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सराय गोकुल नंदापुर गांव का है। गांव निवासी निवासी वाजिद अली,शमशेर अली और वारिस अली तीनो भाई हैं। वाजिद अली अपने परिवार के साथ दिल्ली में रहते हैं। शमशेर व वारिस अली भी दिल्ली में नौकरी करता है। भाइयों के बीच जमीन के बंटवारे को लेकर पहले तू-तू मैं-मैं शुरू हुई हुई। देखते ही देखते दोनो परिवारों के बीच लाठी-डंडे चलने लगे। जिसमें वाजिद अली की पत्नी कमरुल निशा व उनकी भांजी तबस्सुम नीसा, फूलजहां,ताहिरा और कलीम अली घायल हो गये। घायल अवस्था मे सभी घायल कूरेभार थाने पहुंचे।पुलिस ने थाने से सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। जहां वाजिद अली को काफी चोट लगने से जिला अस्पताल से लखनऊ रेफर किया गया। बताया जाता है कि परिजनों के बीच हुई मारपीट घटना में कुछ बाहरी व्यक्ति भी शामिल थे। फिलहाल पुलिस अब मामले में विधिक कार्रवाई में जुट गई है।कूरेभार थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सराय गोकुल नंदापुर का है लाइव वीडियो शोसल मीडिया पर वायरल हो रही है।वायरल वीडियो में ताबड़तोड़ चल रही लाठियां साफ बया कर रही है कि एक ही परिवार के दो भाइयों के बीच जमीन को लेकर एक दूसरे के खून के प्यासे है।

पुलिस की तरफ से दी गई जानकारी।

- Advertisement -

अवगत कराना है कि दिनांक 20.06.2022 को समय करीब 12.30 बजे थाना कूरेभार क्षेत्रार्न्तगत ग्राम सराय गोकुल में प्रथम पक्ष 1.वाजिद अली 2. वारिस अली पुत्र कलीम 3. किस्मतम निशा पत्नी वाजिद अली 4. फूलजहाँ पत्नी शेरअली 5. ताहिरा पत्नी वारिस 6. सोनम पुत्री मुक्तार व द्वितीय पक्ष शमशेर अली पुत्र कलीम 2. आयशा बेगम पत्नी शमशेर अली 3. 03 व्यक्ति नाम पता अज्ञात के मध्य जमीन को लेकर मार-पीट हो गयी थी जिसके आधार पर प्रथम पक्ष द्वारा थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 155/2022 धारा 323/504/506/34 भा0द0वि0 व द्वितीय पक्ष द्वारा थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 154/2022 धारा 323/504/506/34 भा0द0वि0 पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। मौके पर कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य है।

मीडिया सेल
जनपद सुलतानपुर

सुल्तानपुर योग दिवस कार्यक्रम में पहुँची राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम।

सनसनीखेज खबरों के लिए kd news up यूट्यूब चैनल करें सब्सक्राइब।


अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर सुल्तानपुर जनपद में हुआ योग शिविर।

Leave A Reply

Your email address will not be published.