- Advertisement -

यशभद्र सिंह मोनू और उषा सिंह से जुड़े बहुचर्चित क्रास मुकदमें में नीलम कोरी की हुई एंट्री,देखे पूरी रिपोर्ट।

0 470

ब्रेकिंग न्यूज:-
सुलतानपुर/लखनऊ।
सुलतानपुर। ब्लाक प्रमुख यशभद्र सिंह मोनू एवं जिला पंचायत अध्यक्ष ऊषा सिंह समेत अन्य से जुड़े बहुचर्चित क्रास मुकदमो में पड़ी ट्रांसफर अर्जी,जिला एवं सत्र न्यायालय में हुई सुनवाई,एमपी-एमएलए कोर्ट में कल होने वाली कार्यवाही में आई अटकलें

प्रभारी जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने सम्बन्धित पक्षकारो को नोटिस जारी कर आठ जुलाई को ट्रांसफर पर सुनवाई के लिए नियत की है तारीख

- Advertisement -

ऊषा सिंह के जरिये दर्ज कराए गए मुकदमे में चोटहिल रही ब्लाक प्रमुख पद की प्रत्याशी नीलम कोरी ने अधिवक्ता के माध्यम से गम्भीर आरोप लगाते हुए एवं निष्पक्ष न्याय न मिलने की सम्भावना बताते हुए एडीजे सप्तम/स्पेशल जज एमपी-एमएलए कोर्ट से केस हटाने के लिए की है मांग

नीलम कोरी ने एमपी-एमएलए कोर्ट से बहस के लिए व अपना पक्ष रखने के लिए हफ्ते भर का समय मांगने के बावजूद मात्र दो दिन का समय देने का अपने अर्जी में दर्शाया तथ्य,इसके अलावा अन्य आधार बनाते हुए दी केस ट्रांसफर अर्जी

- Advertisement -

क्या कोर्ट इंटरनेशनल शूटर को देगी राहत या होगी गिरफ्तारी,NBW जारी,देखे रिपोर्ट।

सनसनीखेज खबरों के लिए kd news up यूटयूब चैनल करे सब्सक्राइब।


क्या कोर्ट इंटरनेशनल शूटर को देगी राहत या होगी गिरफ्तारी,देखे रिपोर्ट

Leave A Reply

Your email address will not be published.