- Advertisement -

सांसद मेनका गांधी का जनपद में पहुँचते ही दिखा पशुप्रेम,तीन लोगों को भेजवाया जेल।

0 496

पूर्व केंद्रीय मंत्री व सुल्तानपुर की सांसद मेनका संजय गांधी ने आज सोमवार को अपने दौरे के दूसरे दिन कादीपुर व जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र के विरैता, ब्यासपुर ताजुद्दीनपुर खालिसपुर दुर्गा,कैथावा, दोस्तपुर,बसहा व भरथुआ में जनचौपाल लगाकर नागरिकों की समस्याओं का निस्तारण किया, श्रीमती गांधी ने खालिसपुर डिंगुर गांव में हर घर जल योजना के अंतर्गत पानी की टंकी का शुभारंभ कर निर्मित हो रहे अमृत सरोवर तालाब का निरीक्षण किया।

- Advertisement -


सांसद मेनका गांधी जनपद में पहुँचते ही दिखा पशुप्रेम,तीन लोगों को भेजवाया जेल

श्रीमती गांधी ने मोतीगंज बाजार के निकट बध के लिए ले जा रहे एक पिकअप वाहन में भरे 7 भैंस के बच्चों को पुलिस के सुपुर्द कर दिया,गोसाईगंज थाने की पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत 3 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।इसके पूर्व श्रीमती गांधी ने सुल्तानपुर नगर में हो रहे सड़क चौड़ीकरण के डिवाइडर पर वृक्षारोपण का शुभारंभ किया।
Vo-सांसद श्रीमती गांधी ने कहा कि वह मानव के साथ साथ अन्य जीव जंतुओं के प्रति भी बेहद संवेदनशील हैं, उन्होंने कहा कि पशु पक्षियों व जीव जंतु के प्रति क्रूरता उन्हें किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं है, उन्होंने कहा कि यही सोच यदि और जिम्मेदार लोगों में भी आ जाए तो दुनिया कितनी अच्छी होती।सुल्तानपुर डिपो के बेड़े में 2 बसें मेरठ डिपो में स्थान्तरित किए जाने पर सांसद ने बेहद नाराजगी व्यक्त की, उन्होंने कहा कि सुल्तानपुर डिपो को जल्द ही 30 नई बसों की सौगात मिलेगी,श्रीमती गांधी ने कहा कि नगर में चौड़ीकरण के बाद सभी फुटपाथ के दुकानदारों को शिफ्ट करने के लिए स्थल का चयन हो गया है श्रीमती गांधी ने कहा कि कौशल विकास योजना में रोजगार देने के लिए युवाओं के प्रशिक्षण के 11 कार्यक्रमों के लिए इसी माह बजट आ जाएगा।

बाइट – सांसद मेनका संजय गांधी

Vo-2- जल निगम के अधिशासी अभियंता सुरेंद्र सिंह परमार ने बताया कि सुल्तानपुर जिले में हर घर जल योजना के अंतर्गत 152 गांव का चयन किया गया है इसी योजना के तहत खालीशपुर डिंगुर में भी दो करोड़ 52 लाख रुपए की लागत से पानी की टंकी का आज सांसद के माध्यम से ग्रामीणों को समर्पित कर दी गई है।

- Advertisement -

बाइट – सुरेंद्र सिंह परमार अधिशासी अभियंता जल निगम सुल्तानपुर।

सात दिवसीय भब्य कथा का हुआ आयोजन, कथा में शिव जी ने आज की महिलाओं को दी सीख।

सनसनीखेज खबरों के लिए kd news up यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।


सात दिवसीय भब्य कथा का हुआ आयोजन, कथा में शिव जी ने आज की महिलाओं को दी बड़ी शिक्षा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.