- Advertisement -

सांसद मेनका गांधी ने नगर में बन रहे डिवाइडर पर किया पौधरोपण।

0 93

सांसद मेनका गांधी ने नगर में बन रहे डिवाइडर पर किया पौधरोपण,

सांसद मेनका गांधी ने नगर की सड़कों के चौड़ीकरण के बाद डिवाइडर पर पेड़ लगाने के लिए दिशा की बैठक में अधिकारियों को दिया था निर्देश आज मेनका गांधी ने डिवाइडर पर पेड़ लगाने का किया शुभारंभ जिससे राहगीरों को मिलेगी छाया साथ ही सड़के लगेंगी सुंदर सांसद मेनका गांधी का यह था ड्रीम प्रोजेक्ट।

- Advertisement -

- Advertisement -

सुल्तानपुर : सांसद मेनका संजय गांधी ने नगर पालिका सभासदों व प्रशासनिक अधिकारी के साथ जीआईसी के पीछे बन रहे वेंडिंग जोन का किया निरीक्षण। कहा कि लगभग 500 पटरी दुकानदारों को मिलेगी जगह , उपरोक्त कार्य से शहर में जाम की समस्या से मिलेगा निजात, वेंडिंग जोन में मूलभूत सुविधाओं को भी बढ़ाने का दिया निर्देश l अफसरों को निर्देश दिया कि जल्दी से जल्दी जल्द पूरा करें।

सुल्तानपुर-पूर्व विधायक चंद्रभद्र सिंह सोनू के खिलाफ दर्ज हुआ एक और मुकदमा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.