- Advertisement -

KD NEWS UP की खबर का असर,कूरेभार CHC के वायरल वीडियो को CMO ने लिया संज्ञान और कोरोनो काल मे आये आशाबहुओ के मानदेय के बंदरबांट पर डॉ डी के त्रिपाठी ने क्या कहा देखे रिपोर्ट।

0 264

के डी न्यूज़ यूपी की खबर का असर।

KD NEWS UP की खबर का असर,कूरेभार CHC के वायरल वीडियो को लिया संज्ञान,एम्बुलेंस से दो मरीजों ले जाने का मामला,
[ कोरोनो काल मे आये आशाबहुओ के मानदेय के बंदरबांट में जनपद में कई BCPM पर हुई कार्यवाही।

- Advertisement -


KD NEWS UP की खबर का असर,कूरेभार CHC के वायरल वीडियो को लिया संज्ञान,एम्बुलेंस से दो मरीजों ले जाने का मामला,

कुछ हफ्तों पूर्व सुल्तानपुर जनपद के कूरेभार chc का एक वीडियो शोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमे एक 108 एम्बुलेंस चालक द्वारा मनमानी का एक नज़ारा देखने को मिला जिसमे सुल्तानपुर जनपद के जिला अस्पताल के रेफर तीन गंभीर हालत की महिलाओं को एक ही एम्बुलेंस से ले जाया जा रहा था वह तो किसी ने मोबाइल में जब इस तसवीर को कैद करना शुरू किया तो एक महिला को स्ट्रेचर पर ही छोड़ कर एम्बुलेंस वाला मरीज को लेकर रफूचक्कर हो गई था ,के.डी न्यूज़ यूपी ने इस वायरस वीडियो की खबर को प्रमुखता से दिखाया जिस पर सीएमओ ने कार्यवाही करते हुए जांच के आदेश दिए, कूरेभार के chc अधीक्षक ने एम्बुलेंस चालक की पहचान कर कड़ी कार्यवाही का फरमान सुनाया, जिस पर एम्बुलेंस चालक ने क्षमा याचना कर आगे से इस तरह की कृत्य ना करने की फरियाद लगाई इस पूरे मामले पर जनपद के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ डी के त्रिपाठी ने जानकारी दी।

- Advertisement -

देखिए सुल्तानपुर जनपद में कोरोनो काल मे फ्रंट लाइन पर काम कर रही आशा कार्यकत्रियों के लिए आये हुए 12 हजार के भुगतान में दो हजार का कमीशन की बन्दर बांट की शिकायत पर जनपद के CHC पर तैनात BCPM कर्मियों पर हुई है कार्यवाही, अगली खबर में सारी जानकारी देखेगे CMO की जुबानी।

जैसे ही विपक्षी ने उसके मालिक पर फायर करने की सोची वफादार कुत्ते मैक्स ने अपने ऊपर खा ली गोली।

सनसनीखेज खबरों के लिए kd news up यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें।


जैसे ही विपक्षी ने उसके मालिक पर फायर करने की सोची वफादार कुत्ते मैक्स ने अपने ऊपर खा ली गोली।

Leave A Reply

Your email address will not be published.