- Advertisement -

आओ मिलकर वृक्ष लगाएं अभियान में ले बढ़ चढ़ कर हिस्सा- आनंद सावरण

0 289

आओ मिलकर वृक्ष लगाएं अभियान में ले बढ़ चढ़ कर हिस्सा- आनंद सावरण

अद्वैत फॉउंडेशन ट्रस्ट सुलतानपुर के तत्वावधान में जमौली, कूरेभार स्थित आर.के.डी. औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान परिसर में पौधरोपण किया गया। अद्वैत फॉउंडेशन ट्रस्ट द्वारा चलाए जा रहे वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ ट्रस्ट संस्थापक राम किशोर पांडेय द्वारा किया गया। स्पेक्ट्रम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के अंतर्गत चलने वाले आई.टी.आई. कॉलेज आर.के.डी. औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के छात्रों और शिक्षकों ने पौधरोपण किया। छात्रों ने अर्जुन, पाकड़, नीम, आम, नींबू, करंज, सहजन इत्यादि प्रजाति के कुल 20 पौधों को रोपित किया गया । इस अवसर पर अद्वैत फॉउंडेशन और स्पेक्ट्रम ग्रुप के चेयरमैन आनंद सावरण ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि वृक्ष वायु, जल और भूमि तीनों ही मौलिक तत्वों को संचारित करने वाली कड़ी है, जो हमारे जीवन के लिए अतिआवश्यक है। इस अवसर पर आई.टी.आई. कॉलेज के प्रधानाचार्य रवींद्र तिवारी, फार्मेसी कॉलेज के प्राचार्य डॉ नीलकंठ मणि पुजारी, निदेशक डॉ आशीष दीक्षित, अनुदेशक अनिल सिंह, सुरेश यादव, राम यज्ञ, महिमा द्विवेदी एवं अन्य शिक्षक, कर्मचारी और छात्र उपस्थित रहे। ‘आओ मिलकर वृक्ष लगाएं अभियान’ अद्वैत फॉउंडेशन ट्रस्ट द्वारा वर्षा ऋतु में प्रत्येक वर्ष चलाया जाता है। विदित हो कि अद्वैत फॉउंडेशन जिले की अग्रणी स्वैच्छिक संस्थाओं में से एक है और आने सेवाकार्यों के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पुरस्कृत भी की गई है।

- Advertisement -

जब डीएम ने स्कूल के हेडमास्टर को भट्ट….चुप कह कर क्लास में ही चिल्लाये और वीडियो हो गया वायरल,देखे क्या था पूरा मामला।

- Advertisement -

सनसनीखेज खबरों के लिए kd news up यूट्यूब चैनल करें सब्सक्राइब।


जब डीएम ने स्कूल के हेडमास्टर को भट्ट…चुप कह कर क्लास में ही चिल्लाये, वीडियो वायरल।

Leave A Reply

Your email address will not be published.