- Advertisement -

ग्राम पंचायत सहायकों ने डीपीआरओ से की शिकायत कि बाहर से आ के लगा देते डोंगल,क्या है आखिर मामला देखे वीडियो रिपोर्ट।

0 856

खबर सुल्तानपुर जनपद से है।जहां बुधवार को ग्राम पंचायत सहायकों ने अपनी समस्याओं को लेकर जिला पंचायत राज अधिकारी से मिले और अपनी बात रखी।

कहा कि जो बाहर से आते है डोंगल लगा देते है कहते हैं आप को क्या जरूरत है।कुछ बताते भी नही,इस पूरे मामले की देखे वीडियो।
मांग की की दो दिन का प्रशिक्षण दिया जाय जिससे हम लोग स्वयं डोंगल लगा सके।

- Advertisement -


ग्राम पंचायत सहायकों ने डीपीआरओ से की शिकायत कि आ के लगा देते डोंगल,क्या है आखिर मामला देखे वीडियो रिपोर्ट

गौरतलब हो कि
ग्राम पंचायत सहायक ग्राम प्रधान और सरपंचों की सहायता के लिए इनकी नियुक्ति राज्य सरकार द्वारा की जाती है।और यह पंचायत भवन के बने सचिवालय में बैठ कर ग्राम पंचायत के कामकाज का विवरण रखते हैं इनका काम
ग्राम पंचायत द्वारा प्रस्तावित कामों को ब्लॉक तक पहुंचाना।
ग्रामसभा की मीटिंग के रिकॉर्ड रखना।ग्रामीणों की समस्याओं को सरकार तक पहुंचाना।
मनारेगा में कार्य कर रहे व्यक्तियों का लेखा-जोखा रखना।
किसी भी योजना के पात्र व्यक्तियों का लेखा-जोखा सरकार तक भेजना।
गांव में हो रहे कार्यों को निगरानी करना और उसे सही तरीके से करवाना।
किसी ग्रामीण के साथ दुर्घटना हो जाने पर, उसे मुवावजा दिलाने में मदद करना।
पंचायत सहायक को पंचायत भवन में कंप्यूटर आपरेटर का काम करना।
सरकारी योजना में ग्रामीणों का फार्म भरने में मदद करना। समेत कई जिम्मेदारीया इनको सौपी गई इन्ही सभी विंदुओं पर हो रही समस्याओं को लेकर भदैया ब्लाक के पंचायत सहायकों ने डीपीआरओ आर के भारती से मुलाकात की।

- Advertisement -

सुल्तानपुर बीएसए दीपिका चतुर्वेदी की ताबड़तोड़ कार्यवाही से शिक्षकों में मची खलबली,रोज मिल रहे गायब शिक्षकों पर हो रही हैं कार्यवाही,देखे वीडियो रिपोर्ट।

सनसनीखेज खबरों के लिए kd news up यूट्यूब चैनल करें सब्सक्राइब।


बीएसए दीपिका चतुर्वेदी की ताबड़तोड़ कार्यवाही से शिक्षकों में मची खलबली,रोज मिल रहे गायब शिक्षकों पर हो रही हैं कार्यवाही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.