- Advertisement -

सुल्तानपुर जनपद में हिस्ट्रीशीटर की हुई हत्या में चार बदमाशों को पुलिस ने किया अरेस्ट,देखे पूरी वीडियो रिपोर्ट।

0 1,028

सुल्तानपुर में हिस्ट्रीशीटर के हत्यारे गिरफ्तार

पुरानी रंजिश में 10 दिन पूर्व घटना को दिया था अंजाम, चार बदमाश गिरफ्तार

- Advertisement -


हिस्ट्रीशीटर की हुई हत्या में चार बदमाशों को पुलिस ने किया अरेस्ट,देखे रिपोर्ट।

सुल्तानपुर-कादीपुर पुलिस व एसओजी टीम कोनमिली बड़ी सफलता,एक हफ्ते पूर्व में हुई गोली कांड का पुलिस कार्यालय में हुआ खुलासा,एसओजी टीम ने चार अभियुक्तों को किया असलहा समेत बाइक गिरफ्तार,घटना में पुरानी रंजिश गई बताई,मामला 10 जुलाई को कादीपुर थाना क्षेत्र के शिक्षक कालोनी के पास का गोली मारने का मामला।

सुल्तानपुर में दस दिन पूर्व हिस्ट्रीशीटर की हत्या का पुलिस ने आज खुलासा किया है। पुलिस एंव SOG टीम ने चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से असलहा व घटना में प्रयोग की गई बाइक पुलिस को मिली है। पुलिस के अनुसार पुरानी रंजिश में बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया था। मामला कादिपुर कोतवाली क्षेत्र के शिक्षक कालोनी का है।

जानकारी के अनुसार 10 जुलाई की रात कादीपुर कोतवाली क्षेत्र के शिक्षक कलोनी निराला नगर निवासी गौरव सिंह उर्फ आर्यन सिंह को गोली मार दी गयी थी। घायल अवस्था में उसे ट्रामा सेंटर रेफर किया गया था जहां उसकी मौत हो गयी थी। इस क्रम में SP सोमेन वर्मा ने घटनास्थल का निरीक्षक कर अनावरण के लिए पुलिस टीमो का गठन किया था।

ASP व CO कादीपुर के नेतृत्व में थाना कादीपुर पुलिस एवं एसओजी टीम सूचना तंत्र विकसित करते हुए आज कोतवाली क्षेत्र के साई बाबा मंदिर मोड के पास से चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जिनकी पहचान आदित्य सिंह पुत्र वीरेंद्र बहादुर सिंह निवासी गुंडा कुंवर थाना छावनी जनपद बस्ती, अभिनव सिंह पुत्र अनुपम कुमार सिंह निवासी बनकेगांव थाना कादीपुर, सौरभ पाठक पुत्र राकेश पाठक निवासी पूरे कालू पाठक का पुरवा भडरा परशुराम पुर थाना कुड़वार व यंशवत सिंह पुत्र हरि सिंह निवासी कटसारी थाना कादीपुर के रूप में हुई है।

- Advertisement -

पुलिस को आदित्य के पास से 1 पिस्टर 32 बोर जो घटना में प्रयोग की गयी थी व 1 खोखा 2 जिन्दा कारतूस, अभिनव के पास से 1 तमंचा 12 बोर व 1 जिन्दा कारतूस मिला है। पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि 9 जुलाई को सौरभ व अभिनव पटेल चौक चौराहे पर थे जहां पर पुरानी बात को लेकर गौरव व सौरभ में विवाद हो गया था। गौरव ने सौरभ का मोबाइल पटक कर तोड़ दिया था और कहा था कि दुबारा दिखे तो गोली मार देगे। इसी बात से नाराज होकर हत्या की योजना बनाई और अगले दिन घटना को अंजाम दिया।

थाना कादीपुर पुलिस व एसओजी टीम द्वारा थाना कादीपुर में दिनांक-10.07.2022 को हुई हत्या की घटना का सफल अनावरण करते हुए अभियुक्तो मय आलाकत्ल के गिरफ्तार किया गया
दिनांक 10.07.2022 को थाना कादीपुर क्षेत्रान्तर्गत निवासी शिक्षक कलोनी निराला नगर के गौरव सिंह उर्फ आर्यन सिंह कुछ लोगो द्वारा गोली मार दी गयी थी जिससे गौरव सिंह घायल हो गये थे जिनकी उपचार के दौरान मृत्यु हो गयी थी । जिस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 311/2022 धारा- 302/34 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया था।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर द्वारा घटना स्थल का निरीक्षक कर घटना के अनावरण हेतु टीमो का गठन किया गया था । अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी कादीपुर के नेतृत्व में थाना कादीपुर पुलिस एवं एसओजी टीम द्वारा,थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0311/2022 धारा 302/34 भा0द0वि0 से सम्बंधित अभियुक्तो को अभिसूचना तंत्र विकसित करते हुए साई बाबा मन्दिर मोड के पास से अभियुक्त 1-आदित्य सिंह पुत्र वीरेन्द्र बहादुर सिंह निवासी गुण्डा कुँवर थाना छावनी जनपद बस्ती 2-अभिनव सिंह पुत्र अनुपम कुमार सिंह निवासी बनकेगांव थाना कादीपुर 3-सौरभ पाठक पुत्र राकेश पाठक निवासी पूरे कालू पाठक का पुरवा भडरा परशुराम पुर थाना कुडवार 4-यंशवत सिहं पुत्र हरि सिंह निवासी कटसारी थाना कादीपुर को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त आदित्य के पास से 01 अदद पिस्टर 32 बोर जो घटना में प्रयोग की गयी थी व 01 अदद खोखा 02 जिन्दा कारतूस ,अभियुक्त अभिनव के पास से 01 अदद तमंचा 12 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस बरामद हुआ

अभियुक्तो से पूछताछ करने पर अभियुक्त द्वारा अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि दिनांक-09.07.2022 को सौरभ व अभिनव पटेल चौक चौराहे पर थे जहां पर पुरानी बात को लेकर गौरव व सौरभ में विवाद हो गया था तथा गौरव ने सौरभ का मोबाइल पटक कर तोड दिया था और कहा था कि दुबारा दिखे तो गोली मार देगे इसी बात से हम लोग नाराज होकर गौरव सिंह की हत्या की योजना बनाई तथा दिनांक 10-07-2022 को शिक्षक कालोनी में हम लोग सरकारी ट्वयूबेल के पहले को गोली मार दी थी गौरव को मरा समझ कर भाग गये थे। तभी से हम लोग छुपे हुए थे कही भागने की फिराक में थे कि आप लोगो ने पकड लिया

बरामदगी
1-एक अदद पिस्टल 32 बोर व 02 जिन्दा व 01 अदद खोखा कारतूस
2-01 अदद तमंचा 12 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस
3-एक अदद मोटर साइकिल होण्डा साइन काली नम्बर यूपी 16 बीसी 1752
गिरफ्तार अभियुक्तगण

  1. आदित्य सिंह पुत्र वीरेन्द्र बहादुर सिंह नि0 गुण्डा कुँवर थाना छावनी जनपद बस्ती
  2. अभिनव सिंह पुत्र अनुपम कुमार सिंह नि0 बनकेगांव थाना कादीपुर जनपद सुलतानपुर
  3. सौरभ पाठक पुत्र राकेश पाठक नि0 पूरे कालू पाठक का पूरवा भण्डरा परशुरामपुर थाना कुडवार जनपद सुलतानपुर
  4. यशवंत सिंह पुत्र हरी सिंह नि0 कटसारी थाना कादीपुर जनपद सुलतानपुर

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
1-निरीक्षक उमेश्वर प्रताप यादव थाना कादीपुर
2-उ0नि0 संजय कुमार यादव थाना कादीपुर
3-उ0नि0 उपेन्द्र प्रताप सिंह एसओजी प्रभारी जनपद सुलतानपुर
4-उ0नि0 रमेश कुमार यादव थान कादीपुर
4-हे0का0संतोष कुमार सिंह एसओजी टीम
5-हे0का0 समरजीत सरोज एसओजी टीम
6-हे0का0 बृजेश सिंह थाना कादीपुर
7-का0विकास सिंह एसओजी टीम
8-का0 शैलेष सिंह एसओजी टीम
9-का0 तेजभान सिहं एसओजी टीम
10-का0अंकित मिश्रा थाना कादीपुर
11-राजबहादुर पटेल थाना कादीपुर
12-मा0का0दिव्या त्रिपाठी थाना कादीपुर

शिक्षकों पर नवागत बीएसए दीपिका चतुर्वेदी की बड़ी कार्यवाही,निरीक्षण में एक ब्लॉक से 33 शिक्षक स्कूल से नदारद।

Leave A Reply

Your email address will not be published.