- Advertisement -

अल सुबह ट्रक चालक ने एआरटीओ टीम को रौंदा।

0 112

◼️प्रवर्तन दल मंगलवार की अल सुबह कादीपुर-सुल्तानपुर मार्ग स्थित गोसाईगंज थानाक्षेत्र स्थित उघरपुर चौराहे के निकट थी खड़ी

वही एआरटीओ की तरफ से दी गई जानकारी कीउघरपुर चौराहे के निकट ट्वेलेट(यूरिनल) करने हेतु गाड़ी गई थी रुकवाई

- Advertisement -

◼️ट्रक चालक ने एआरटीओ की टीम को रौंदा

👉🏻सुल्तानपुर एआरटीओ की टीम हादसे का शिकार हो गयी।घटना में टीम के चालक व सिपाही की हुई मौत। पता चला है कि प्रवर्तन दल ने मंगलवार की अल सुबह कादीपुर-सुल्तानपुर मार्ग स्थित गोसाईगंज थानाक्षेत्र स्थित उघरपुर चौराहे के निकट खड़ी थी।।बताया जाता है कि तभी एक ट्रक चालक वाहन की लाइट बन्द कर निशाना बनाते हुए प्रवर्तन दल को रौंद दिया। घटना में टीम के चालक अब्दुल मोबीन खान व सिपाही अरुण सिंह की मौत हो गयी।बताया जाता है कि टीम के अन्य सदस्यों ने इस घटना की सूचना गोसाईगंज पुलिस को दी।आनन फानन में एसओ सन्दीप राय व उप निरीक्षण सीताराम यादव मौके पर टीम संग पहुँचे।पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लिया।पता चला है कि कुछ दूर जाने के बाद घटना कारित करने वाले ड्राइवर ने ट्रक को सड़क किनारे खड़ा कर फरार हो गया

- Advertisement -

वही इस पूरे मामले पर पुलिस विभाग की मीडिया सेल ने दी जानकारी।

अवगत कराना है कि सुलतानपुर एआरटीओ की टीम आज सुबह चेकिंग करके वापस आ रहे थे । तभी उनकी गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया । उस संबंध में एआरटीओ द्वारा बताया गया कि कादीपुर सुलतानपुर मार्ग स्थित गोसाईगंज थानाक्षेत्र स्थित उघरपुर चौराहे के निकट ट्वेलेट(यूरिनल) करने हेतु गाड़ी रुकवाई थी । उसी दौरान एक ट्रक ने प्रवर्तन दल की खड़ी गाड़ी का एक्सीडेंट कर दिया । जिसमें संविदा चालक अब्दुल मोबीन खान पुत्र अब्दुल मजीद खान निवासी शास्त्री नगर , कोतवाली नगर व कां0 अरुण सिंह निवासी बी.के.टी लखनऊ की मौत हो गयी । दुर्घटनाकृत ट्रक पुलिस के कब्जे में है । पुलिस ने दोनो शवो को पोस्टमॉर्टम हेतु मर्चरी हाउस भिजवाया । एआरटीओ महोदय की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

यूरेका डायग्नोस्टिक सेंटर के विरुद्ध दर्ज हुई एफ आई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.