- Advertisement -

पवित्र श्रवण मास में हर हर महादेव के नारों से गूंज रहा हर गली हर मोहल्ला

0 76

पवित्र श्रवण मास में हर हर महादेव के नारों से गूंज रहा हर गली हर मोहल्ला

शिव भक्तों की निकलती टोली बन रही आकर्षण का केन्द्र

- Advertisement -

सुलतानपुर :- पवित्र श्रवण मास में शिव की कृपा पाने के लिए हर गांव हर कस्बे से कांवड यात्रा निकल रही है। जिनके स्वागत के लिए आज धर्मेन्द्र सिंह पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने कई गावों का भ्रमण कर निकल रहे आयोध्या धाम के लिए कांवडियो का फूल माला से स्वागत कर उन्हें जलपान कराया। और उनके साथ पैदल चलकर शिव भक्तों का आशीर्वाद प्राप्त किया। कहा शिव भक्त की सेवा का जो मुझे अवसर मिला है। सब उन्ही की कृपा से है। मेरे मन को सेवा करने से बहुत शान्ति मिलती है और भगवान ने उस लायक मुझे बनाया है तो मै निरन्तर जिस लायक रहूंगा समाजहित में समाज की सेवा करता रहूंगा।

बीडीओ द्वारा डोंगल ना लगाने को लेकर प्रधानो का प्रदर्शन, ब्लाक कर्मियों पर डीएम सीडीओ के नाम पर वसूली करने का लगाया आरोप।

- Advertisement -

सनसनीखेज खबरों के लिए kd news up यूट्यूब चैनल करें सब्सक्राइब।


प्रधानो का प्रदर्शन, ब्लाक कर्मियों पर डीएम सीडीओ के नाम पर वसूली करने का लगाया आरोप।

Leave A Reply

Your email address will not be published.