- Advertisement -

शहर के चौक में जब लगी आग,जब तक कुछ कोई समझता आग ने धारण कर लिया रौद्र रूप।

0 273

सुल्तानपुर जनपद के नगर कोतवाली क्षेत्र के चौक में आज उस समय हड़कम्प मच गया जब बेहद व्यस्ततम इलाके चौक में एक दुकान में आग की लपटें निकलने।लगी। जब तक लोग समझ पाते तब तक आग ने अपना रौद्र रूप धारण कर लिया। फिलहाल सूचना पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू किया तब जाकर स्थिति सामान्य हो सकी।

- Advertisement -


शहर के चौक में जब लगी आग,जब तक कोई कुछ समझता आग ने धारण कर लिया रौद्र रूप।

VO – दरअसल ये मामला है नगर कोतवाली के चौक इलाके का। इसी चौक के शाहगंज रोड पर खन्ना जनरल स्टोर और फैशन के नाम से दुकान है। आज सुबह इसी दुकान के ऊपरी तल पर अचानक धुंआ उठता देख हड़कम्प मच गया। जब तक लोग समझ पाते तब तक आग ने अपना रौद्र रूप धारण अर लिया और बड़ी बड़ी लपटें निकलने लगी। आनन फानन।फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। वहीं मौके पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू किया तब जाकर स्थिति सामान्य हो सकी। फिलहाल आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है जिसमें लाखों का समय जलकर खाक होने की संभावना जताई जा रही है।वही अग्निशमन विभाग के सीएफओ से जानकारी ली गई तो उनका कहना था फोन द्वारा लगभग11 बजे आग की सूचना आई मौके पर तीन फायर की गाड़ी घटना स्थल के लिए भेज दी गई और खुद स्वयं स्थल पर पहुंच पर कर्मियों के साथ आग पर काबू पाया गया इस पूरे मामले सुल्तानपुर जनपद के सीएफओ संजय कुमार शर्मा ने मीडिया को जानकारी दी।

बाइट – संजय कुमार शर्मा सीएफओ।

- Advertisement -

कादीपुर गोलीकांड में घायल युवक की हुई मौत,एसपी ने खंगाला पूरा इतिहास,क्यों परिजनों की तरफ से नही मिली कोई तहरीर।

सनसनीखेज खबरों के लिए kd news up यूटयूब चैनल करें सब्सक्राइब।


कादीपुर गोलीकांड में घायल युवक की हुई मौत,एसपी ने खंगाला पूरा इतिहास,क्यों परिजनों की तरफ से नही मिली कोई तहरीर।

Leave A Reply

Your email address will not be published.